लखनऊ:उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग के अध्यक्ष योगेश पवार के सेवानिवृत होने के बाद संजय कुमार सिंह को नया विभाग अध्यक्ष बनाया गया है. उनको प्रमुख अभियंता विकास, प्रमुख अभियंता परिकल्प और नियोजन का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है. लोक निर्माण विभाग के विशेष सचिव प्रभुनाथ की ओर से ये आदेश जारी किया गया है. जिसमें संजय प्रताप सिंह के बाद मुकेश चंद्र को भी प्रमुख पद दिया गया है. उनका प्रमुख अभियंता ग्रामीण सड़क की जिम्मेदारी मिली है.
बता दें कि योगेश पवार पिछले करीब 3 महीने से PWD के विभागध्यक्ष थे. उन्होंने पूर्व प्रमुख अभियंता सौरभ भारद्वाज को सुपर सीड किया था. सौरभ भारद्वाज सितंबर में ही रिटायर हो गए थे. जो कि योगेश पवार से सीनियर थे. सरकार ने योगेश पवार को इस पद पर अधिक उपयुक्त माना. संजय प्रताप सिंह भी अगले केवल 2 महीने के लिए ही विभाग अध्यक्ष के पद पर तैनात रहेंगे. 31 जनवरी को उनका रिटायरमेंट हो जाएगा. इसके बाद में नए एचओडी की नियुक्ति की जाएगी. संजय प्रताप सिंह इससे पहले मुरादाबाद सर्कल के चीफ इंजीनियर थे.