पटना: नीतीश कुमार की 250 करोड़ वाली यात्रा पर सवाल उठाने को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर सत्ता पक्ष लगातार हमलावर है. अब जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय झा ने भी तेजस्वी यादवपर पलटवार किया है और कहा कि ये सवाल जनता का नहीं है बल्कि विपक्ष का है. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता जानना नहीं चाहती बल्कि विपक्ष जानना चाहता है.
तेजस्वी यादव पर संजय झा का हमला:संजय झा ने कहा कि 2005 से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार की सत्ता संभाली है, तब से दर्जनों यात्रा राज्य का कर चुके हैं. सबको पता है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यात्रा करते हैं तो जनता के लिए काम करते हैं. यात्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य के विकास को लेकर योजना बनाते हैं. इसलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह यात्रा कोई नयी यात्रा नहीं कर रहे हैं. नीतीश कुमार 4 डिग्री और 44 डिग्री में भी यात्रा करते हैं.
"नीतीश कुमार देश के पहले मुख्यमंत्री हैं, जो जनता के बीच जाकर यात्रा करते हैं. उनके लिए योजना बनाते हैं. अब तेजस्वी यादव यात्रा पर खर्च होने वाली राशि को लूट बता रहे हैं तो मैं उनसे जानना चाहता हूं कि यात्रा में क्या लूट हो सकती है. क्या मुख्यमंत्री को जनता के बीच जाना नहीं चाहिए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब भी यात्रा पर जाते हैं तो डिस्ट्रिक्ट हेडक्वार्टर के साथ गांव में भी रुकते हैं."- संजय झा, राज्यसभा सांसद
'नीतीश कुमार शुरू से ही कर रहे यात्रा': उन्होंने आगे कहा कि राज्य का कोई भी मुख्यमंत्री जिला मुख्यालय में नहीं रुकता था. नीतीश कुमार ही है जो गांव तक में रुकते है और कार्यों की जानकारी भी लेते हैं. उन्होंने कहा कि पहले के क्या हालत थे, वह बिहार की जनता भी जानती है. अब जब नीतीश कुमार यात्रा करते हैं तो निश्चित तौर पर जो योजना है, उसके कामों में तेजी आती है. मुख्यमंत्री जी की यात्रा से योजनाओं के रफ्तार में और तेजी आती है.