हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

संजौली मस्जिद मामला: आज होगी कमिश्नर कोर्ट में सुनवाई, भारी पुलिस बल तैनात - Sanjali Mosque Case - SANJALI MOSQUE CASE

Hearing on Shimla Illegal Mosque Controversy: संजौली अवैध मस्जिद निर्माण मामले की सुनवाई आज कमिश्नर कोर्ट में होगी. कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. हिंदू संगठनों द्वारा अवैध निर्माण को गिराने की मांग की जा रही है.

Hearing on Shimla Illegal Mosque Controversy
संजौली अवैध मस्जिद विवाद पर सुनवाई आज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Sep 7, 2024, 7:28 AM IST

Updated : Sep 7, 2024, 10:04 AM IST

शिमला: हिमाचल प्रदेश में बहुचर्चित और विवादित संजौली मस्जिद मामले में आज शनिवार को नया मोड़ आएगा. नगर निगम शिमला के कमिश्नर कोर्ट में मस्जिद मामले के अवैध निर्माण को लेकर आज सुनवाई होगी. ये सुनवाई कमिश्नर भूपेंद्र अत्री के कोर्ट में होगी.

वक्फ बोर्ड के पास मस्जिद का कंट्रोल

बता दें कि इससे पहले भी संजौली मस्जिद मामले में 44 पेशियां हो चुकी हैं. मस्जिद की व्यवस्था और कंट्रोल वक्फ बोर्ड के पास है. आज दोपहर दो बजे तक सुनवाई हो सकती है. जिसमें वक्फ बोर्ड का वकील कमिश्नर कोर्ट में मामले की पैरवी करेगा.

शुक्रवार को तनावपूर्ण रहा माहौल

वहीं, शुक्रवार को संजौली में माहौल तनावपूर्ण रहा. संजौली की मस्जिद में शुक्रवार को करीब 20 मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज पढ़ी. संजौली बाजार से लेकर मस्जिद तक सभी रास्तों पर आधुनिक हथियारों से लैस, भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा. हालांकि संजौली के लोग भी इस प्रकरण से बेहद हैरान हैं, क्योंकि उनका कहना है कि उन्होंने आज तक ऐसी स्थिति क्षेत्र में नहीं देखी है, न ही ऐसी किसी स्थिति का सामना किया है.

कमिश्नर कोर्ट के फैसले पर देशभर की नजर

वहीं, आज कमिश्नर कोर्ट में मस्जिद मामले को लेकर सुनवाई होनी है. ऐसे में सब बिना किसी अप्रिय घटना के शांतिपूर्ण तरीके से हो, इसलिए कमिश्नर कोर्ट के आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं. पुलिस से लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है. देशभर की नजर आज कोर्ट की सुनवाई पर टिकी हुई है. वहीं, हिंदू संगठनों के तेवर भी तीखे बने हुए हैं.

अवैध निर्माण गिराने की मांग

हिंदू जागरण मंच के पूर्व प्रांत महामंत्री कमल गौतम का कहना है, "संजौली में मस्जिद के अवैध निर्माण को गिराया जाना चाहिए. इस अवैध निर्माण को लेकर प्रदेश सरकार के मंत्री भी विधानसभा में चर्चा कर चुके हैं और उसे गिराने की मांग रख चुके हैं." वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जब साबित हो चुका है कि निर्माण अवैध है तो इसे गिराया जाना चाहिए.

सीएम सुक्खू की चेतावनी

वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह का भी कहान है कि हिमाचल में कानून से ऊपर कोई भी नहीं है. वो सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, लेकिन प्रदेश की कानून- व्यवस्था को बिगाड़ने की इजाजत किसी को भी नहीं है. हिमाचल अपने सौहार्द के लिए जाना जाता है और सरकार हर कीमत पर इसकी रक्षा करेगी.

ये भी पढ़ें: आखिर क्यों सुलगा संजौली में मस्जिद विवाद, कैसे एक मारपीट की घटना ने मचा दिया बवाल, विधानसभा तक पहुंचा मामला, सत्ता पक्ष में भी दिखी दरार

ये भी पढ़ें: शिमला में संजौली मस्जिद विवाद में कल आएगा बड़ा मोड़, कमिश्नर कोर्ट में सुनवाई, सुरक्षाकर्मी चौकस

ये भी पढ़ें: संजौली में दो दिन के भीतर मस्जिद का अवैध निर्माण गिराने का अल्टीमेटम, कुसुम्पटी बाजार में भी मस्जिद के खिलाफ प्रदर्शन

ये भी पढ़ें: मंत्री अनिरुद्ध के बयान पर छिड़ा घमासान, अवैध मस्जिद निर्माण पर मचा सियासी तूफान, रोहिंग्या घुसपैठ से लेकर लव जिहाद तक पहुंची बात!

ये भी पढ़ें: "बाहर से हिमाचल आने वाले लोगों की वेरिफिकेशन का सरकार रखेगी खास ख्याल, मस्जिद मामले में कानून के तहत होगी कार्रवाई"

ये भी पढ़ें: संजौली मस्जिद मामला: सीएम सुक्खू बोले- हिमाचल आने वाला हर व्यक्ति कानून से बंधा, किसी को नहीं इसे तोड़ने की इजाजत

ये भी पढ़ें: संजौली मस्जिद निर्माण पर बोले विक्रमादित्य, "हिमाचल है देवभूमि, कानून के हिसाब से होगी कार्रवाई"

ये भी पढ़ें: "संजौली में होता रहा अवैध मस्जिद निर्माण और सोया रहा प्रशासन, दोषी अधिकारियों पर होगी कार्रवाई"

Last Updated : Sep 7, 2024, 10:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details