हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सांगवान खाप की पंचायत में फैसला - घिकाड़ा सरपंच के खिलाफ कार्रवाई हो, पुलिस पर लगाया निर्दोषों को फंसाने का आरोप - PANCHAYAT OF SANGWAN KHAP

बस के नीचे बच्ची आने के बाद विवाद में हुई हत्या मामले में सांगवान खाप ने पंचायत कर बड़ा फैसला लिया है.

Panchayat of Sangwan Khap
सांगवान खाप की पंचायत (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Dec 25, 2024, 8:40 PM IST

चरखी दादरी: जिले के गांव घिकाड़ा में 20 दिसंबर को स्कूल बस के नीचे बच्ची के आने के बाद हुए विवाद में गांव चरखी के निजी स्कूल में शिकायत करने गये एक युवक की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में अब सांगवान खाप ने बड़ा फैसला लिया है. हत्या के मामले को लेकर गांव चरखी में बुधवार को सांगवान खाप के कन्नी प्रधान मा. ताराचंद की अध्यक्षता में पंचायत आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र के आधा दर्जन से अधिक गांवों के मौजिज लोगों ने शिरकत कर अपने सुझाव रखे. पंचायत ने निर्दोष लोगों पर कार्रवाई को लेकर रोष जताया. वहीं घिकाड़ा सरपंच के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की गई. इसके लिए पंचायत ने 21 सदस्यीय कमेटी बनाई और एसपी सहित दूसरे अधिकारियों के अलावा सीएम से मिलकर न्याय की गुहार लगाने का निर्णय लिया गया. वहीं, न्याय नहीं मिलने पर सांगवान खाप की महापंचायत बुलाकर धरना-प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है.

सरपंच को गलत ठहराया गया : गांव चरखी में सांगवान खाप की पंचायत में गांव चरखी के अलावा गांव घिकाड़ा, फतेहगढ़, पैंतावास, अख्तयारपुरा, साहुवास आदि गांवों के मौजिज लोगों ने अपने सुझाव रखे. सभी लोगों ने एकमत से निर्दोष लोगों को फंसाने की बात कहते हुए न्याय की मांग की व आपसी भाईचारे से हल निकालने पर जोर दिया. वक्ताओं ने कहा कि बस चालक से अनजाने में गलती हुई, जिसके चलते बस बच्ची के ऊपर से गुजर गई. लेकिन हादसे में बच्ची सुरक्षित बच गई. उसके बाद आरोप है कि सरपंच ने संयम बरतने की बजाये आसपास के अपराधी किस्म के युवकों को एकत्रित कर स्कूल में उपद्रव किया और मारपीट की. इस दौरान एक युवक को चोट लगने से मौत हो गई. उन्होंने सरपंच को गलत ठहराते हुए उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है.

सांगवान खाप की पंचायत (ETV Bharat)

पुलिस की कार्यशैली पर उठाया सवाल : वक्ताओं ने कहा कि जिस व्यक्ति के हाथ से कत्ल हुआ है, कानून उसको सजा दे. उन्हें मंजूर है, लेकिन कई बेकसूर लोगों को फंसाया जा रहा है, जो गलत है. इस दौरान पंचायत ने पुलिस की मौजूदगी में स्कूल परिसर में हत्या की वारदात होने का आरोप लगाया और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया.

"निर्दोष लोगों को फंसने नहीं देंगे" : पंचायत की अध्यक्षता कर रहे सांगवान खाप के कन्नी प्रधान मा. ताराचंद ने बताया कि मामले को लेकर 21 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है, जो एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाएगी. यदि वहां पर उनकी सुनवाई नहीं होती है तो वे पुलिस के उच्च अधिकारियों से मिलेंगे. सीएम से भी मिलेंगे और न्याय नहीं मिला तो सांगवान खाप द्वारा महापंचायत बुलाकर धरने-प्रदर्शन का निर्णय लेंगे और निर्दोष लोगों को नहीं फंसने देंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस चाहती तो इस हत्याकांड को रोका जा सकता था.

इसे भी पढ़ें :स्कूल बस ने बच्ची को मारी टक्कर, शिकायत करने स्कूल में पहुंचे युवक पर हमला... मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details