उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संगीत सोम का भाजपा प्रत्याशी पर हमला, कहा- गुंडे पालने का काम करते हैं संजीव बालियान - Sangeet attack on Sanjeev Baliyan - SANGEET ATTACK ON SANJEEV BALIYAN

भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान से नाखुश बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने संजीव पर हमला किया है. दरअसल, ईटीवी भारत को दिए इंटरव्यू के दौरान पूर्व विधायक संगीत सोम ने संजीव बालियान पर जमकर हमला बोला.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Apr 10, 2024, 10:59 PM IST

Updated : Apr 11, 2024, 6:24 AM IST

मेरठ:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को मेरठ के रार्धना में मुजफ्फरनगर से भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया. सीएम के जनसभा के बाद भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान से नाखुश बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम ने प्रत्याशी संजीव पर हमला किया. दरअसल, ईटीवी भारत को दिए इंटरव्यू के दौरान पूर्व विधायक संगीत सोम ने संजीव बालियान पर जमकर हमला बोला.

ddd

वह संजीव बालियान के कार्यकर्ता नहीं है

जब संगीत सोम से सवाल पूछा गया कि भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान का सरधना विधानसभा क्षेत्र में विरोध क्यों हो रहा है? उन्होंने कहा कि संजीव बालियान दो बार यहां के सांसद हैं और इसका जवाब तो संजीव बालियान को ही देना चाहिए कि आखिर उनका विरोध क्यों हो है? वह भाजपा के कार्यकर्ता है, संजीव बालियान के कार्यकर्ता नहीं है.

गुंडों को पालने का काम संजीव बालियान करते हैं

आखिर संजीव बालियान और संगीत सोम में आपस में क्या कोई मतभेद है? इस सवाल के जवाब में संगीत सोम ने कहा कि इस सवाल का जवाब भी संजीव बालियान ही देंगे, जिन्होंने मेरे लिए यह कहा है कि हम विकास की नहीं, विनाश की राजनीति करते हैं. जबकि स्पष्ट करना चाहता हूं कि हम विकास की राजनीति करते हैं और गुंडे लोग विनाश की राजनीति करते हैं और गुंडों को पालने का काम संजीव बालियान करते हैं.

चौबीसी की जनता सही निर्णय लेती है

क्या ठाकुर चौबीसी की जनता इस बार संजीव बालियान को वोट देगी? इस सवाल के जवाब में संगीत सोम ने कहा कि चौबीसी की जनता सही समय पर सही निर्णय लेती है. इस बार भी सही निर्णय लेगी. हालांकि, वह निर्णय क्या होगा? इस सवाल पर वह गोल-गोल ही जवाब देते नजर आए.

संगीत सोम के इन बगावती तेवरों ने सबसे ज्यादा मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से प्रत्याशी डॉ संजीव बालियान की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वहीं, दूसरी ओर संगीत सोम की नाराजगी भाजपा के लिए नई मुश्किलों की वजह बन सकती है.

यह भी पढ़ें: मेरठ में गरजे सीएम योगी, बोले-एक दुर्दांत माफिया को ऐसा रगड़ा कि पैंट गीली हो गई - Lok Sabha Election

यह भी पढ़ें: भाजपा प्रत्याशी संजीव बालियान के पास नहीं है कार, गठबंधन के हरेंद्र मलिक के नाम है 75 बीघा जमीन - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 11, 2024, 6:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details