नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली समेत देश के 24 राज्यों की राजधानी में डॉ भीमराव आंबेडकर जयंती पर 'संविधान बचाओ तानाशाही हटाओ' कार्यक्रम का आयोजन किया. दिल्ली में भी पार्टी कार्यालय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने मंच से भाजपा पर संविधान को खत्म करने के प्रयास का आरोप लगाया. इस दौरान सभी नेताओं ने संविधान बचाने की शपथ ली.
तथाकथित शराब घोटाले के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूरे देश में आंबेडकर जयंती पर संविधान बचाओ तानाशाही हटाओ कार्यक्रम के रूप में मनाने को कहा था. दिल्ली में पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्वी दिल्ली से लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार कुलदीप कुमार ने कहा कि भाजपा के लोग बाबा साहब का बनाया गया संविधान खत्म करना चाहते हैं. बाबा साहब ने गरीबों को जीने का अधिकार दिया. आज लड़ाई दो तरह के लोगों के बीच में है. एक जो संविधान को खत्म करना चाहते है, दूसरे जो संविधान को बचाना चाहते हैं.
संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी के हर कार्यकर्ता का संकल्प होना चाहिए कि बाबा साहब के बनाए गए संविधान को बचाने के लिए आखिरी सांस तक लड़ाई लड़ते रहेंगे. अयोध्या के एक सांसद ने कहा कि नरेंद्र मोदी का काम 272 सांसदों में नहीं चल रहा है. संविधान बदलना है तो दो तिहाई सीट चाहिए. लेकिन शायद उन्हें पता नहीं, की आम आदमी पार्टी के लोग संविधान को बचाने के लिए अंतिम सांस तक लड़ेंगे. भारत के संविधान में बाबा साहब ने कहा कि शिक्षा में समानता नहीं है. सभी को समान शिक्षा मिलनी चाहिए. भारत में अगर किसी ने बाबा साहब के सपने को साकार काम किया, तो वह अरविंद केजरीवाल हैं.
संविधान के साथ आरक्षण भी खत्म करेगी भाजपा:भाजपा संविधान खत्म कर आरक्षण खत्म कर देगी. एक आदिवासी नेता हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री बने लेकिन उन्हें मोदी सरकार ने जेल में डाल दिया. एक बहुत बड़े समाज के तबके को अपाहिज कर दिया. जनता को इसका जवाब देना है. जो मुख्यमंत्री संविधान में लिखें बाबा साहब के सपने को जमीन पर साकार कर रहा था. उस मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में डाल दिया गया.