बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'बिहार और देश को लूट रहा है लालू का पूरा परिवार', सम्राट चौधरी ने तेजस्वी के बयान पर किया पलटवार - SAMRAT CHOUDHARY - SAMRAT CHOUDHARY

SAMRAT CHOUDHARY: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार किया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि मोदी जी भारत को श्रेष्ठ बनाने में जुटे हैं जबकि लालूजी का पूरी परिवार देश और बिहार को लूटने में लगा है, पढ़िये पूरी खबर,

SAMRAT CHOUDHARY
SAMRAT CHOUDHARY (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 4, 2024, 3:05 PM IST

तेजस्वी के बयान पर पलटवार (ETV BHARAT)

पटनाः7 मई को होनेवाले लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग से पहले सियासी दलों के बीच बयानबाजियां तल्ख होती जा रही हैं. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक बार फिर लालू परिवारपर निशाना साधा है. पीएम को लेकर तेजस्वी के बयान पर पलटवार करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि लालूजी का पूरा परिवार बिहार और देश को लूटने में लगा है.

'कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में मुस्लिम आरक्षण का विरोध': सम्राट चौधरी ने कहा कि,''जिस तरह से कर्नाटक और आंध्र में मुस्लिमों को आरक्षण देने का प्रयास किया गया है उसी का तो विरोध हो रहा है. अगर कोई नीति गलत बना रहा है तो उसके ही आधार पर हिंदू खतरे में है वाली बात कही जा रही है."

'श्रेष्ठ भारत बनाने में जुटे मोदी, लूट में लगा लालू परिवारः'सम्राट चौधरी ने कहा कि "पीएम मोदी भारत को श्रेष्ठ बनाने में दिन-रात लगे हुए हैं, जबकि लालूजी का पूरा परिवार बिहार और देश को लूटने में लगा है.जनता देख रही है कि क्या-क्या यह लोग कर रहे हैं. समय आ गया है जनता इन्हें जवाब भी देगी."

तेजस्वी के बयान पर भड़के चिरागःतेजस्वी के बयान पर एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी. चिराग ने कहा कि "इसी को तुष्टीकरण की राजनीति कहते हैं, वे(पीएम मोदी) एक ऐसे प्रधानमंत्री है जो 140 करोड़ देशवासियों के लिए कल्याण की योजनाएं बनाते हैं। कौन सी ऐसी योजना है जिसे धर्म के आधार पर बांटा गया?

"अगर देश में 81 करोड़ लोगों को अनाज दिया जा रहा है उसमें कहीं भी ये नहीं देखा जा रहा है कि ये अनाज हिंदू को बांटा जा रहा है या मुसलमान को दिया जा रहा है.जो लोग खुद जाति और संप्रदाय के आधार पर समीकरण बनाते हैं, वो लोग जब किसी पर आरोप लगाते हैं तो बाकी की तमाम उंगलियां उनके ऊपर उठती हैं."चिराग पासवान, अध्यक्ष, एलजेपीआर

क्या कहा था तेजस्वी यादव ने ?:दरअसल तेजस्वी यादव ने धर्म के खतरे में होने के पीएम के बयान पर सवाल उठाए थे और कहा था किदेश के प्रधानमंत्री हिंदू, राष्ट्रपति हिंदू, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री हिंदू, तीनों सेनाध्यक्ष हिंदू हैं, फिर भी ये लोग कह रहे हैं कि धर्म खतरे में है.

ये भी पढ़ेंः'कर्पूरी ठाकुर जी द्वारा लागू आरक्षण को खत्म करना चाहते हैं प्रधानमंत्री', तेजस्वी यादव का नरेंद्र मोदी पर हमला - TEJASHWI YADAV Vs PM MODI

ये भी पढ़ेंःलालू यादव ने संविधान को खतरे में बताया तो भड़के सम्राट चौधरी, कहा- 'पीएम मोदी भारत निर्माण में लगे हैं, लेकिन ये लोग लूटने में' - Samrat Choudhary Attacks Lalu Yadav

ABOUT THE AUTHOR

...view details