पटनाः7 मई को होनेवाले लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग से पहले सियासी दलों के बीच बयानबाजियां तल्ख होती जा रही हैं. बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक बार फिर लालू परिवारपर निशाना साधा है. पीएम को लेकर तेजस्वी के बयान पर पलटवार करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि लालूजी का पूरा परिवार बिहार और देश को लूटने में लगा है.
'कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में मुस्लिम आरक्षण का विरोध': सम्राट चौधरी ने कहा कि,''जिस तरह से कर्नाटक और आंध्र में मुस्लिमों को आरक्षण देने का प्रयास किया गया है उसी का तो विरोध हो रहा है. अगर कोई नीति गलत बना रहा है तो उसके ही आधार पर हिंदू खतरे में है वाली बात कही जा रही है."
'श्रेष्ठ भारत बनाने में जुटे मोदी, लूट में लगा लालू परिवारः'सम्राट चौधरी ने कहा कि "पीएम मोदी भारत को श्रेष्ठ बनाने में दिन-रात लगे हुए हैं, जबकि लालूजी का पूरा परिवार बिहार और देश को लूटने में लगा है.जनता देख रही है कि क्या-क्या यह लोग कर रहे हैं. समय आ गया है जनता इन्हें जवाब भी देगी."
तेजस्वी के बयान पर भड़के चिरागःतेजस्वी के बयान पर एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी. चिराग ने कहा कि "इसी को तुष्टीकरण की राजनीति कहते हैं, वे(पीएम मोदी) एक ऐसे प्रधानमंत्री है जो 140 करोड़ देशवासियों के लिए कल्याण की योजनाएं बनाते हैं। कौन सी ऐसी योजना है जिसे धर्म के आधार पर बांटा गया?