पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्रीय बजट द्वारा बिहार को विशेष पैकेज देने पर धन्यवाद कहा है. सम्राट चौधरी ने कहा कि इस बजट में बिहार पर पूरा ध्यान दिया गया है. बजट के जरिए एनडीए सरकार की बिहार के विकास की सोच को साकार करने का काम किया गया है.
'तेजस्वी को बजट का कोई ज्ञान नहीं':डिप्टी सीएमने बजट के बहाने राजद पर भी निशाना साधा और कहा कि तेजस्वी यादव सोशल मीडिया के जरिए केंद्रीय बजट को लेकर कुछ से कुछ बोल रहे हैं. उन्हें बजट का कोई ज्ञान नहीं है. एक तरफ विपक्ष कह रहा है कि केंद्रीय बजट में सिर्फ बिहार को ही सब कुछ दिया गया है. तो वहीं, दूसरे तरफ कह रहे है कि बिहार को कुछ नहीं मिला है.
लालू पर भी साधा निशाना:उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश में 55 साल तक राज किया. अगर वह देश का विकास कर देते तो आज देश का यह हालत नहीं रहता. उन्होंने लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जब लालू यादव सरकार में थे तो बिहार का विकास नहीं सिर्फ विनाश हुआ हैं. केंद्र सरकार द्वारा जो राशि मिलती थी उसको भी वह खर्च नहीं करते थे. वैसे लोग अगर केंद्रीय बजट को लेकर आज कुछ बोलते हैं वह कहीं से भी शोभा नहीं देता है.
"केंद्र सरकार ने इस बार बिहार के विकास के लिए जो राशि दिया है, निश्चित तौर पर इससे बिहार का विकास होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मिलकर बिहार को आगे बढ़ाना चाहते हैं और बिहार का विकास करना चाहते हैं. ऐसे में केंद्र से मिली राशि को पूर्ण रूप से विकास कार्यों में लगाया जाएगा." -सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री