सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री पटनाः बिहार विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरीने लालू परिवार पर जमकर निशाना साधा. नौकरी रोजगार से लेकर कानून व्यवस्था और रामराज को लेकर भी उन्होंने लालू परिवार को कटघरे में खड़ा किया. उन्होंने कहा कि उनलोगों ने वह समय भी देखा है, जब ऑर्गेनाइज्ड क्राईम हुआ करता था और एक आन्ने मार्ग से वसूली की जाती थी.
बजट सत्र के दौरान विपक्ष पर बरसे सम्राटः बिहार विधानसभा में सोमवार को वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट पर चर्चा हुई, चर्चा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई सदस्यों ने भाग लिया और उसके बाद सरकार की ओर से उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने जवाब दिया. सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि 2005 में बिहार का बजट 22000 करोड़ था, जो अब बढ़कर 278000 करोड़ से अधिक हो गया है.
लालू-राबड़ी कार्यकाल पर कही ये बातः बिहार में सरकार बदलते ही केंद्र से एक लाख 2000 करोड़ की राशि मिलने वाली थी, जो बढ़कर 111000 करोड़ की राशि हो गई. नौकरी रोजगार को लेकर विपक्ष के दावे पर सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू परिवार जब तक सत्ता में रहा 1990 से 2005 तक एक लाख से भी कम लोगों को नौकरी दिया और 2005 से 2020 तक नीतीश कुमार के नेतृत्व में साढे सात लाख लोगों को नौकरी दी गई.
"सुशासन के साथ विकास ही नीतीश कुमार की इमेज है, नीतीश कुमार के शासन में मुख्यमंत्री आवास से गुंडाराज नहीं चल सकता है, हम लोगों ने वह समय भी देखा है जब ऑर्गेनाइज्ड क्राईम हुआ करता था और एक अन्ने मार्ग से वसूली की जाती थी"-सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री
तेजस्वी यादव के 'खेला' पर साधा निशानाः विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के अविश्वास प्रस्ताव और सरकार के विश्वास प्रस्ताव के दौरान खेल किए जाने की बात को लेकर भी सम्राट चौधरी ने निशाना साधा, उन्होंने कहा किसने ट्वीट किया था खेला होगा, खेल हो ना गया बच्चे को खिलौना दे दिया गया. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को दशरथ और अपने को राम बताया था इस पर सम्राट चौधरी ने कहा बिहार में गुंडों का प्रतीक कौन है और रावण का प्रतीक कौन है, पूरे बिहार की जनता जानती है.
सीएम नीतीश और पीएम मोदी की तारीफः विपक्ष पर हमला बोलते हुए सम्राट ने ये भी कहा कि कभी गलतफहमी में मत रहिएगा रामराज की कल्पना राष्ट्रीय जनता दल और महागठबंधन से नहीं हो सकता है, जो राम के अस्तित्व को ही नहीं मान रहे थे आज राम राज की बात करने लगे हैं. बजट पर चर्चा के बाद सम्राट चौधरी ने अपने जवाब में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की.
ये भी पढ़ेंःसरकार बदलने के बाद 'एक राष्ट्र एक चुनाव' के पक्ष में JDU, बिहार के कई दलों को ऐतराज, देखें रिपोर्ट