मेरठ : आईपीएल 2025 के लिए मेरठ निवासी समीर रिजवी अब दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते नजर आएंगे. दिल्ली कैपिटल्स की टीम के लिए समीर को 90 लाख रुपये में खरीदा गया है. एक साल पहले उन्हें 8 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा गया था. रविवार को दुबई में आयोजित नीलामी में समीर रिजवी दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा बनने में सफल रहे.
मेरठ के रहने वाले समीर के लिए यह हैरान करने वाला है. समीर रिजवी का बेस प्राइस 30 लाख रुपये था, समीर को अपने साथ जोड़ने की शुरुआत इस साल उसी चेन्नई सुपर किंग्स ने की, जिसने बीते वर्ष आठ करोड़ से भी ज्यादा में समीर को खरीदा था. आखिरी में दिल्ली कैपिटल्स ने 95 लाख रुपये में समीर रिजवी को अपनी टीम में शामिल कर लिया. समीर रिजवी का प्रदर्शन इस वर्ष उतना प्रभाव नहीं छोड़ पाया.
समीर रिजवी के कोच और रिश्ते के मामा तनकीब अख्तर ने बताया कि, परिवार में समीर के दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा बनने से खुशी का माहौल है. उन्होंने कहा कि समीर में गजब की फुर्ती है. उन्हें पूरा विश्वास है, कि समीर आईपीएल में अबकी बार बेहतर परफॉर्म करेंगे.
दाएं हाथ के बैट्समैन समीर कई बार खुद को साबित कर चुके हैं :समीर के मामा ने बताया कि शुरू से ही समीर घरेलू क्रिकेट में अंडर-19 में 327 रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व में बना चुके हैं. वहीं कानपुर में आयोजित कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में भी समीर ने 266 गेंद पर 33 चौके और 12 छक्के लगाकर 312 रन बनाए थे, यानी ट्रिपल सेंचुरी लगाई थी.