संभल :हिंसा के 24 दिसंबर को एक माह पूरे होने के बाद आज यानी शुक्रवार की जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन अलर्ट है. नमाज के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं, धर्मगुरुओं से भी संवाद किया गया है. जुमे की नमाज को शांतिपूर्वक अदा कराने के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. मकानों की छतों पर पुलिस फोर्स तैनात की गई है तो वहीं ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है. वहीं, संभल हिंसा मामले में पुलिस ने शुक्रवार को दो और उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों दंगाइयों में से एक को पुलिस ने दिल्ली के बटला हाउस से गिरफ्तार किया है.
नखासा थाना पुलिस ने रिहान पुत्र दूल्हा खा निवासी खग्गू सराय और अदनान पुत्र गुफरान निवासी दीपा सराय को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया. जहां से दोनों को जेल भेज दिया. पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपियों में से अदनान को दिल्ली के बटला हाउस से गिरफ्तार किया है. अदनान दिल्ली के बटला हाउस में छुपा हुआ था. एसपी ने बताया कि अब तक संभल हिंसा मामले में 50 दंगाइयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.
बता दें कि 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन एहतियाती कदम उठा रहा है, जिसे लेकर संभल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. तमाम पुलिस फोर्स तैनात की गई है. धर्म गुरुओं के साथ मिलकर संवाद किया गया है. अपील की जा रही है कि जो जिस क्षेत्र में रहते हैं, वह उसी इलाके की मस्जिद में नमाज अदा करें. जामा मस्जिद में वही लोग नमाज अदा करने आए जो पहले से करते रहे हैं. हालांकि, पिछले शुक्रवार की तरह इस बार भी जामा मस्जिद के आसपास 3 लेयर में पुलिस ड्यूटी लगाई गई है.