उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल शाही जामा मस्जिद केस; हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन को मिली धमकी, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर युवती ने किया पोस्ट - SAMBHAL SHAHI JAMA MASJID CASE

जैन ने जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने का दावा करते हुए दायर किया है वाद, धमकी के बाद साइबर थाने में मुकदमा.

संभल जामा मस्जिद केस में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन को धमकी.
संभल जामा मस्जिद केस में हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन को धमकी. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 11, 2024, 12:07 PM IST

संभल : शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर होने का दावा करते हुए वाद दायर करने वाले सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म X पर धमकी दी गई है. धमकी देते हुए जैन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. इस पर विष्णु शंकर जैन ने साइबर क्राइम थाने में FIR दर्ज कराई है. पुलिस प्रकरण की जांच में लगी है.

बता दें कि संभल की शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने के दावे को लेकर बीते माह 19 नवंबर को जिला कोर्ट में वाद दायर किया गया था. इस मामले में हिंदू पक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने वाद दायर किया था. इसके बाद कोर्ट ने जामा मस्जिद के सर्वे का आदेश देते हुए कोर्ट कमीशन नियुक्त किया था. पहले 19 और फिर 24 नवंबर को मस्जिद का सर्वे भी हुआ. 24 नवंबर को सर्वे के दौरान संभल में हिंसा भड़क उठी थी. हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन को अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमकी भरे संदेश आ रहे हैं.

इस मामले में विष्णु शंकर जैन ने संभल की साइबर क्राइम ब्रांच को बताया है कि उनके सोशल मीडिया एकाउंट पर निधि झा नाम से धमकी भरे पोस्ट डाले जा रहे हैं. साथ ही उनके प्रति अशोभनीय टिप्पणी की जा रही है. साइबर थाने की पुलिस ने निधि झा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी रखी जा रही है. जो भी भड़काऊ पोस्ट या आपत्तिजनक पोस्ट कर रहा है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं, अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें : संभल हिंसा : सपा सांसद बर्क के मोहल्ले दीपा सराय में 3 घंटे तक 13 घरों में दबिश, तमंचे-कारतूस और स्मैक बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details