संभल : शाही जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर होने का दावा करते हुए वाद दायर करने वाले सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन को सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म X पर धमकी दी गई है. धमकी देते हुए जैन के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. इस पर विष्णु शंकर जैन ने साइबर क्राइम थाने में FIR दर्ज कराई है. पुलिस प्रकरण की जांच में लगी है.
बता दें कि संभल की शाही जामा मस्जिद के हरिहर मंदिर होने के दावे को लेकर बीते माह 19 नवंबर को जिला कोर्ट में वाद दायर किया गया था. इस मामले में हिंदू पक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने वाद दायर किया था. इसके बाद कोर्ट ने जामा मस्जिद के सर्वे का आदेश देते हुए कोर्ट कमीशन नियुक्त किया था. पहले 19 और फिर 24 नवंबर को मस्जिद का सर्वे भी हुआ. 24 नवंबर को सर्वे के दौरान संभल में हिंसा भड़क उठी थी. हिंदू पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन को अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धमकी भरे संदेश आ रहे हैं.