संभल: यूपी के संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के पिता मौलाना ममलूकुर्रहमान बर्क पर चेकिंग के दौरान बिजली कर्मियों को धमकाने के आरोप में मुकदमा लिखा गया है. धमकाने का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह सरकार बदलने पर बिजली कर्मियों का कबाड़ा करने की बात कह रहे हैं.
बता दें कि बीते गुरुवार को बिजली विभाग की टीम पुलिस फोर्स के साथ सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के दीपा सराय स्थित आवास पर लगे स्मार्ट मीटर की रीडिंग चेक करने पहुंची थी. सपा सांसद के आवास पर भी लगे उपकरणों को बिजली विभाग ने चेक किया था.
इस दौरान बिजली कर्मियों ने आरोप लगाया था कि चेकिंग के दौरान सपा सांसद के पिता मौलाना ममलूकुर्रहमान बर्क ने उन्हें धमकाया था जिसके बाद नखासा थाने में सपा सांसद के पिता सहित तीन लोगों पर बिजली कर्मियों को धमकी देने के आरोप में मुकदमा लिखा गया.
हालांकि अब धमकी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 16 सेकंड के इस वीडियो में कहा गया कि दौर बदलने दो, सरकार बदलने दो, उसके बाद तुम्हारा कबाड़ा कर दिया जाएगा. दावा किया गया है कि यह शब्द सपा सांसद के पिता मौलाना ममलूकुर्रहमान बर्क की ओर से कहे गए हैं. बहरहाल अब वायरल वीडियो को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.
बिजली विभाग के एसडीओ शहर संतोष त्रिपाठी ने बताया कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसी के आधार पर नखासा थाने में सपा सांसद के पिता मौलाना ममलूकुर्रहमान बर्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. इसके अलावा वसीम और सलमान नाम के दो अन्य के खिलाफ भी बिजली कर्मियों को धमकाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ेंःसंभल सपा सांसद पर एक करोड़ 91 लाख रुपए का जुर्माना; बिजली चोरी के मामले में पावर कॉरपोरेशन की बड़ी कार्रवाई