संभल: जिले में दिनदहाड़े एक अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अधिवक्ता की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में लेने की बात कही है. मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है. मौत से पूर्व मृतक की एक वीडियो भी वायरल हो रही है.
पूरा मामला बहजोई थाना क्षेत्र के गांव कनेटा का है. जो कलेक्ट्रेट से 200 मीटर की दूरी पर स्थित है. बुधवार की सुबह गांव निवासी 36 वर्षीय अधिवक्ता सत्यपाल सिंह दूध लेकर अपने घर लौट रहे थे. तभी बाइक सवार लोगों ने उन पर ताबड़तोड़ गोली बरसा दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए. गोलीकांड की सूचना पर इलाके में दहशत फैल गई. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी घटनास्थल पर आ पहुंची. पुलिस ने जख्मी अवस्था में घायल अधिवक्ता को बहजोई के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया. लेकिन, रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
इसे भी पढ़ें -घर में घुसकर जीजा ने की साली की हत्या, प्रेम प्रसंग की आशंका - SHAHJAHANPUR NEWS
अधिवक्ता की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. इससे पूर्व गोली लगने से पहले वह जमीन पर तड़प रहे थे. अधिवक्ता सत्यपाल सिंह की वहां मौजूद कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाई जो अब वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में जख्मी अवस्था में अधिवक्ता कह रहे हैं, कि बाइक पर दो लोग आए थे. दोनों के पास तमंचे मौजूद थे. दोनों ही लोगों ने गोली मारी है. हरदोई गंज के आदमियों ने फायरिंग की और सीधे भाग गए.