उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कन्नौज-गोमतीनगर कांड पर अखिलेश ने बीजेपी को घेरा, बोले- पहले जम्मू कश्मीर की सीट भरें, फिर करें पाकिस्तान का विलय - Akhilesh Yadav on CM Yogi - AKHILESH YADAV ON CM YOGI

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री विदेश नीति पर भी भाषण दे रहे हैं. वो पहले जम्मू कश्मीर की खाली 24 सीटें भर कर दिखाएं, फिर पाकिस्तान का विलय करने की बात कहें.

Samajwadi Party President Akhilesh Yadav to CM Yogi Adityanath First fill Jammu and Kashmir seats then merge Pakistan
कन्नौज-गोमतीनगर कांड पर अखिलेश ने सीएम योगी पर साधा निशाना (Photo Credit- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 15, 2024, 9:02 PM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बीते दिनों हुए महिलाओं के प्रति हुए दो अपराधों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने गोमती नगर में हुए हुड़दंग में सबसे पहले गिरफ्तार किए गए पवन यादव को जानबूझ कर यादव होने के चलते फंसाए जाने का आरोप लगाया. वहीं कन्नौज रेप केस मामले में उन्होंने कहा कि जिसे गिरफ्तार किया गया, उसे डीएम-एसपी सम्मानित कर रहे हैं. मतलब इस केस में बीजेपी वाले भी मिले हुए हैं.


गोमतीनगर कांड पर अखिलेश ने सरकार को घेरा: गुरुवार को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर राजनीतिक हमला किया. इस दौरान उन्होंने यूपी में बीते दिनों हुए दो मुद्दों को लेकर बीजेपी को घेरा. सबसे पहले उन्होंने 31 जुलाई को लखनऊ के गोमती नगर में बारिश के दौरान हुए हुड़दंग के बाद गिरफ्तार किए गए पवन यादव को लेकर सरकार पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि अफसरों ने जबरन पिता की दवा लेने जा रहे लड़के को जेल भेज दिया और उसको अपमानित किया. कहीं कुर्सी बचाने में अफसरों ने खेल तो नहीं कर दिया. मुसलमान-यादव लड़कों के नाम बता दिए? दरअसल, पुलिस ने सबसे पहले इस मामले में पवन यादव को गिरफ्तार किया था. विधान सभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी आरोपी का नाम लेकर समाजवादी पार्टी को घेरा था.


कन्नौज रेप केस में बीजेपी की भी मिली भगत: अखिलेश
अखिलेश यादव ने कन्नौज रेप केस को लेकर कहा कि आज-कल कन्नौज बहुत चर्चा में है. इसके लिए सरकार को धन्यवाद. अखिलेश ने बिना इस केस में गिरफ्तार किए गए नवाब सिंह यादव का नाम लिए बगैर कहा कि सोचिए डीएम-एसपी सम्मान भी कर रहे हैं और गिरफ्तार भी, यानी कि बीजेपी वाले मिले हुए हैं.

पहले जम्मू कश्मीर की सीट भरे फिर दूसरे देश का करें विलय
अखिलेश ने सीएम योगी के बांग्लादेश वाले बयान पर कहा कि हमारे मुख्यमंत्री इतनी रफ्तार से भाग रहे हैं कि उन्हें शायद यह पता चल गया है कि कूद कर आगे आना चाहिए. वह मुख्यमंत्री होते हुए विदेश नीति पर भी भाषण दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी वाले पहले जम्मू कश्मीर की खाली 24 सीटें भर कर दिखाएं, फिर किसी देश (पाकिस्तान) को भारत में विलय करने की बात करें.

ये भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस पर सरकारी स्कूल में बांटे एक्सपायरी बिस्किट, खाते ही बच्चों की तबीयत बिगड़ी - Kanpur News

ABOUT THE AUTHOR

...view details