लखनऊ : राजधानी में पिछले दिनों समाजवादी पार्टी के दफ्तर में एनसीपी (अजीत गुट) के कई नेता समाजवादी पार्टी में शामिल हुए. इसके बाद समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बधाई दी और 'इंडिया' गठबंधन के तहत महाराष्ट्र में चुनाव लड़ने की मंशा साफ कर दी.
महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी ने अपने एक बयान में कहा था कि सपा ने 'इंडिया' गठबंधन से 12 सीटों की मांग की है, अगर इतनी सीटें नहीं मिली तो 'इंडिया' गठबंधन को पछताना पड़ सकता है. पिछले दोनों गणपति पूजा के दिन महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के घर भी नजर आए थे, जिसको लेकर के कई तरह के कयास लगाए जाने लगे हैं.
2024 के लोकसभा परिणाम के बाद समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में बड़ी कामयाबी मिली. जिसके बाद अब वह देश की तीसरी बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है. पार्टी के विस्तार के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार काम कर रहे हैं. उन्होंने जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश अध्यक्ष के साथ संगठन के तमाम पदों पर नियुक्तियां भी की हैं और उनके साथ लगातार कई बैठक भी कर चुके हैं. हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर भी उन्होंने 'इंडिया' गठबंधन के साथ रहने का ऐलान किया है.
सूत्रों की मानें तो आने वाले दिनों में अखिलेश यादव हरियाणा में कई जनसभाओं को भी संबोधित कर सकते हैं. महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी एक जमाने से चुनाव लड़ती रही है. इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने 'इंडिया' गठबंधन के सामने अपनी मांगें रखी हैं. सूत्रों के मुताबिक, समाजवादी पार्टी ने 12 सीटें मांगी हैं, लेकिन अगर तीन से चार सीट भी मिलती हैं, तब भी सपा 'इंडिया गठबंधन' के साथ ही चुनावी मैदान में होगी.