कानपुर: यूपी के कानपुर शहर की सीसामऊ सीट से विधायक रहे सपा नेता इरफान सोलंकी बुधवार को रंगदारी के मामले में पेशी पर कानपुर कोर्ट पहुंचे. भारी संख्या में मौजूद फोर्स के बीच जैसे ही इरफान सोलंकी बाहर आए तो उनके चेहरे पर मुस्कान थी. मीडिया कर्मियों को देखते ही इरफान ने कहा कि अभी इंसाफ बाकी है. सीसामऊ सीट पर उपचुनाव नहीं होगा.
फिर क्या था इरफान सोलंकी के इस बयान को पूरे शहर में एक बड़े राजनीतिक बयान के तौर पर देखा जाने लगा. देखते ही देखते सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर इस बयान की चर्चा भी जोरों होने लगी. इरफान सोलंकी के इस बयान के मायने निकाले जाने लगे. माना जा रहा है कि इरफान सोलंकी को लगने लगा है कि कोर्ट में वह जल्द ही निर्दोष साबित हो जाएंगे और उनकी विधायकी उनको फिर से मिल जाएगी.
हर राजनीतिक दल उपचुनाव की कर रहा तैयारी, इरफान ने दे दिया झटका: एक ओर शहर में जहां सभी राजनीतिक दल सीसामऊ विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तैयारी में लगे हैं तो वहीं बुधवार को इसी सीट से विधायक रहे इरफान सोलंकी ने जब यह कहा कि चुनाव नहीं होगा तो एक तरीके से इरफान के इस बयान को राजनीतिक गलियारों में एक बड़ा झटका भी माना जा रहा है.