प्रयागराजःजिले में एक सपा नेता के दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बुलडोजर के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम को सपा नेता ने राइफल लेकर दौड़ा लिया.वायरल वीडियो में दिख रहा है कि नगर निगम की जेसीबी के पीछे राइफल लेकर अमरनाथ मौर्या दौड़ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने निगम के सुरक्षा गार्डों को भी कुछ कह रहे थे. सपा नेता के खिलाफ धूमंगनज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. जबकि सपा नेता अमरनाथ मौर्या का कहना है कि उन पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं.
फूलपुर लोकसभा सीट से लड़ा था चुनावःजानकारी के मुताबिक, नगर निगम की टीम मंगलवार को विवेकानंद पार्क के बाहर साफ सफाई और अवैध कब्जे को हटाने गयी थी. इस दौरान जब नगर निगम की टीम अवैध कब्जे को हटाकर साफ सफाई कर रही थी. तभी फूलपुर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ चुके अमरनाथ मौर्या हाथ में राइफल लेकर पहुंचे. नगर निगम की टीम को गालियां देते हुए डराने धमकाने के साथ मारने की धमकी देते हुए खदेड़ लिया. सपा नेता की गुंडई देख नगर निगम के सुरक्षाकर्मी भी उन्हें रोक नहीं सके. यह पूरी घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई. जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसी इलाके के किसान नेता अंजुज सिंह ने भी अफसरों को टैग कर सपा नेता की गुंडई की शिकायत की. जिसके बाद पुलिस तक यह मामला पहुंचा. इसके बाद दारोगा ने धूमनगंज थाने में तहरीर देकर सपा नेता अमरनाथ मौर्या और अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.
सपा नेता ने आरोप बताया बेबुनियादःवहीं, सपा नेता अमरनाथ मौर्या का कहना है कि उन्हें जब पता चला कि उनकी जमीन पर बने वैध निर्माण को नगर निगम गिराने पहुंचा तो मौके पर पहुंचे और उन्हें रोका. इस दौरान उनके पास कोई सुरक्षाकर्मी नहीं था, इस कारण वह अपनी राइफल लेकर गए थे. इसी कारण से उन्हें बदनाम करने के लिए कुछ लोग वीडियो वायरल कर रहे हैं. अमरनाथ मौर्या ने नगर निगम की टीम पर ईंटे चुराने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि थाने में सझौता भी हो गया है. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र है, एफआईआर का भी जवाब दिया जाएगा.