अयोध्या: रामनगरी अयोध्या के खण्डासा थाना क्षेत्र के में दलित किशोरी के साथ दो दिन पहले एक गैर समुदाय के व्यक्ति ने दुष्कर्म किया था. मामला दर्ज होने के बाद अयोध्या की सियासत गरमा गई है. सभी पार्टी के नेता दलित किशोरी का हाल जानने और न्याय दिलाने का अस्वासन देने के लिए पहुंचने लगे.
पहले भाजपा फिर कांग्रेस के नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. अब फैजाबाद से सपा सांसद अवधेश प्रसाद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे. उनके रात के अंधेरे में पहुंचने पर ग्रामीणों विरोध किया.
सांसद अवधेश प्रसाद को दलितों का बड़ा नेता कहा जाता है. शनिवार देर रात सांसद पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे. गांव में लाइट न होने चलते अंधेरा था. टॉर्च और मोबाइल की रोशनी के सहारे पीड़ित परिवार से सांसद मिले. उन्होंने पीड़िता परिवार को सुरक्षा और न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया.
सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि आप लोगों को डरने की जरूरत नहीं है. कोई अब आपको धमकाएगा नहीं. दोषी को कठोर से कठोर सजा दिलाऊंगा. लेकिन, पीड़िता से देर से मिलने जाने के नाते वहां के कुछ ग्रमीण ने इसका विरोध भी किया.
खण्डासा थाना क्षेत्र में रेप पीड़िता के परिवार से कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधि मंडल भी मिला था. पार्टी के पदाधिकारियों ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ खड़ी है. प्रतिनिधि मंडल ने वर्तमान सरकार से मांग की कि पीड़ित परिवार को 25 लाख रुपए का त्वरित मुआवजा दिया जाए ताकि वे अपनी पैरवी कर सकें.
कांग्रेस पार्टी के पीसीसी सदस्य संजय तिवारी ने कहा कि समाज में बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए डर-भय का माहौल बना हुआ है, जो बहुत चिंताजनक है. उन्होंने कहा कि सरकार अभी सोई हुई है. घटनाएं आए दिन हो रही हैं, लेकिन पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए कोई उपाय नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ेंःकुशीनगर में 50 के अंकल ने 6 साल की बच्ची के साथ की गंदी बात, ग्रामीणों ने पकड़कर धुना