लखनऊ : उत्तर रेलवे ने लखनऊ के ए ग्रेड श्रेणी में शामिल चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहले चरण का काम पूरा कर यात्रियों को बेहतरीन सुविधा देने के लिए दिसंबर माह तक का समय तय किया था, लेकिन काम अधूरा है. इसी तरह गोमतीनगर रेलवे स्टेशन के सेकंड फेज का अपग्रेडेशन का काम चल रहा है. अब यात्रियों को इन दोनों स्टेशनों पर वर्ल्ड क्लास सुविधा मिलने में कई और माह का वक्त लग सकता है. दोनों ही स्टेशनों पर काम चल रहा है.
तैयार कराए जा रहे दो आइलैंड प्लेटफॉर्म, ट्रेनें चलाने की योजना : लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर दो आइलैंड प्लेटफार्म निर्मित कराए जा रहे हैं. यह प्लेटफार्म जंक्शन के कैब वे से सेट पुराने मालगोदाम की जगह पर तैयार कराए जा रहे हैं. इन आइलैंड प्लेटफार्म को तैयार होने में देरी हो रही है. अभी चार से पांच माह और लग जाएंगे. रेलवे का प्लान है कि लखनऊ से चलने वाली ट्रेनों को इन आइलैंड प्लेटफार्म पर शिफ्ट कर दिया जाए जिससे यात्रियों को ट्रेन पकड़ने में दिक्कत न हो. हालांकि अभी यात्रियों को यह सुविधा मिलने में कम से कम चार माह का समय लगेगा.
चारबाग के मेन परिसर से कैब वे की तरफ जाने पर पुराना माल गोदाम ढहा दिया गया है और आइलैंड प्लेटफार्म का निर्माण कार्य भी जारी है. इन आइलैंड प्लेटफार्म पर दिल्ली जाने वाली गोमती एक्सप्रेस और एसी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों को शिफ्ट करने पर मंथन चल रहा है. चारबाग रेलवे स्टेशन पर यह दो आइलैंड प्लेटफॉर्म बन जाएंगे तो स्टेशनों की संख्या 11 हो जाएगी. अभी तक स्टेशन पर नौ प्लेटफॉर्म हैं. इनमें आठ और नौ नंबर प्लेटफार्म खम्मन पीर मजार की तरफ स्थित हैं.
चल रहा अपग्रेडेशन का काम : चारबाग रेलवे स्टेशन का अपग्रेडेशन जारी है. सेकंड एंट्री की तरफ निर्माण कार्य भी कराया जा रहा है. यहां पर बड़ा सा गेट बनाए जाने की भी योजना है. सदर की तरफ पीछे साइड बड़ा सा मल्टीप्लेक्स भी तैयार कराया जाएगा, यहां पर यात्रियों को और भी ज्यादा बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी. चारबाग रेलवे स्टेशन के फुट ओवरब्रिज जर्जर हो चुके हैं, उन्हें भी तोड़कर नए सिरे से कॉनकोर्स तैयार किया जा रहा है.
लखनऊ जंक्शन और चारबाग रेलवे स्टेशन एक करने की तैयारी : चारबाग रेलवे स्टेशन उत्तर रेलवे का स्टेशन है, जबकि लखनऊ जंक्शन पूर्वोत्तर रेलवे का. लखनऊ जंक्शन को छोटी लाइन कहा जाता है. सूत्रों के मुताबिक, अब जब सभी लाइन ब्रॉड गेज हो गई हैं ऐसे में लखनऊ जंक्शन से चलने वाली ट्रेनों को भी चारबाग से ही चलाने की तैयारी है. ऐसे में लखनऊ जंक्शन रेलवे स्टेशन को चारबाग में ही मिलाया जा सकता है.
गोमतीनगर रेलवे स्टेशन पर खास सुविधा : पूर्वोत्तर रेलवे का गोमती नगर रेलवे स्टेशन पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी का ड्रीम प्रोजेक्ट था. ये स्टेशन प्रदेश का अब तक का सबसे बेहतरीन रेलवे स्टेशन है. यहां पर यात्रियों को वर्ल्ड क्लास सुविधा उपलब्ध कराने की योजना है. तमाम सुविधाएं यहां पर यात्रियों को मिलना शुरू भी हो गई हैं, लेकिन अभी भी रेलवे स्टेशन पर दूसरे फेज का काफी काम होना बाकी है. यहां पर काम चल रहा है और अगले साल मार्च से अप्रैल तक यह स्टेशन पूरी तरह से बनकर तैयार हो पाएगा. इस रेलवे स्टेशन पर 177 दुकानें बनाई गई हैं. 21 एस्केलेटर और 26 लिफ्ट इस स्टेशन पर लगाई गईं हैं. गोमती नगर रेलवे स्टेशन की यात्री क्षमता वर्तमान में करीब 40 हजार है. विभूतिखंड की तरफ एक हिस्सा बनकर तैयार हो चुका है. गोमती नगर की तरफ दूसरा हिस्सा अभी डेवलप किया जा रहा है. इस स्टेशन की लागत 385 करोड़ है. इस स्टेशन पर यात्रियों को माल और फूड कोर्ट की सुविधा भी उपलब्ध होगी. आधा दर्जन प्लेटफार्म बने हैं. 28 मीटर चौड़ा कॉनकोर्स बनाया गया है. इसे सभी प्लेटफार्म से जोड़ा गया है. इस स्टेशन पर गोमती नगर की तरफ दूसरे चरण का कार्य पूरा हो जाएगा तो फिर यात्रियों को कई बेहतरीन सुविधाएं मिलने लगेंगी.
यह भी पढ़ें : यूपी को मिला पहला वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन : एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं, 21 एस्केलेटर के साथ 26 लिफ्ट भी मौजूद - रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
सीनियर डीसीएम कुलदीप तिवारी ने बताया कि चारबाग रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को बेहतरीन सुविधा देने के लिए काम चल रहा है. कई काम पूरे भी हो गए हैं. अधूरे कार्य भी आने वाले कुछ ही माह में पूरे हो जाएंगे. इसके बाद यात्रियों को चारबाग रेलवे स्टेशन अलग ही नजर आएगा. यह स्टेशन तमाम सुविधाओं से लैस होगा.