लखनऊ :समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय बहादुर यादव की सपा में घर वापसी कराई. 2017 में भाजपा सरकार बनने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी बचाने के लिए विजय बहादुर यादव समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे. बुधवार को विजय बहादुर यादव अपने कई समर्थकों के साथ सपा में शामिल हुए. इस दौरान बीकेटी विकासखंड के कई प्रधानों ने भी सपा की सदस्यता ग्रहण की.
इस अवसर पर अखिलेश यादव ने कहा कि विजय बहादुर यादव और उनके सहयोगीयों के कारण मोहनलालनगंज सीट में हमने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. उन्होंने शिक्षकों के डिजिटल अटेंडेंस को लेकर कहा कि सरकार जो फैसला ले रही है वह जल्दीबाजी में ले रही है. ऑनलाइन अटेंडेंस को लेकर जो सरकार ने फैसला स्थगित किया. इसको पूरी तरह निरस्त होना चाहिए.
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री खुद कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश के विभागों में दलाली हो रही है. दलाली करने वालों के खिलाफ सीएम को कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए. मकान के तोड़ने का फैसला सरकार की कमजोरी है. राजनीतिक दबाव के कारण फैसला टाल दिया गया. अगर सरकार मजबूत होती, तो बुलडोजर की कार्रवाई बंद नहीं होती. बीजेपी सरकार ने देश के सबसे अच्छे रिवर फ्रंट को बर्बाद कर दिया. बीजेपी नाले के ऊपर रिवर फ्रंट बना रही है. बीजेपी कुछ बिल्डरों से मिली हुई है और उनको फायदा पहुंचाने के लिए गरीबों के घर उजाड़ रही है.