जमशेदपुरः वेलेंटाइन डे पर एक दूसरे को तोहफा देने के लिए बाजार में आकर्षक गिफ्ट के कई शॉप हैं. इसके बावजूद गुलाब फूल की खरीददारी सबसे इस समय सबसे ज्यादा होती है. वेलेंटाइन वीक में गुलाब का लाखों का कारोबार होता है. जिनमें बेंगलुरु के गुलाब की डिमांड सबसे ज्यादा होती है.
14 फरवरी वेलेंटाइन डे को लेकर जमशेदपुर के बाजार में आकर्षक गिफ्ट के अलावा गुलाब की खरीदारी जमकर होती है. 7 दिनों तक वैलेंटाइन डे वीक में लाल गुलाब की सबसे ज्यादा खरीददारी होती है. शहर के बाजार में फूलों के दूकान में इस खास मौके के लिए दुकानदार भी खास तैयारी करते हैं. इसके लिए पहले से ही फूलों की कई वैरायटियां दुकानों में रखी जाती है. रेड रोज के अलावा अलग अलग रंगों के गुलाब में इस दिन उपलब्ध होते हैं. जिनकी कीमत भी अलग अलग होती है.
बेंगलुरु के लाल गुलाब की डिमांड सबसे ज्यादा रहती है. गुलाब के फूल बेंगलुरु के अलावा महाराष्ट्र के पुणे, छत्तीसगढ़ के रायपुर और कोलकाता से मंगाया जाता है. बेंगलुरु और पुणे से हवाई मार्ग से गुलाब कोलकाता के रास्ते जमशेदपुर लाया जाता है. जबकि रायपुर और कोलकाता से गुलाब का फूल ट्रेन से शहर में पहुंचता है. हवाई मार्ग से आने के कारण बेंगलुरु और पुणे के गुलाब की कीमत ज्यादा होती है.
बाजार में बाहर से आने लाल गुलाब की कीमत 30 से 40 रुपये प्रति पीस है. इसी प्रकार पीला, सफेद और गुलाबी रंग के फूलों की कीमत भी 40 रुपये ही है. वहीं लोकल लाल गुलाब की कीमत 20 रुपये प्रति पीस है. इसके अलावा अलग अलग कीमत में विभिन्न प्रकार के बुके भी बाजार में उपलब्ध है. इसके साथ ही बाजार में इस दिन को खास बनाने के लिए दुकानों में आकर्षक महंगे गिफ्ट आइटम भी रखें हैं. क्योंकि वेलेंटाइन डे पर गिफ्ट की भी काफी डिमांड रहती है.