छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सत्य ही ईश्वर, ईश्वर ही सत्य, "ईश्वर" के साथ ईश्वर, गोबर चोरों से नहीं डरेंगे: साजा विधायक - Ishwar Sahu Attacks Congress

Ishwar Sahu Attacks Congress साजा विधायक ईश्वर साहू ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. खुद पर मनरेगा काम में गबन करने वालों से 2 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप पर ईश्वर साहू ने कहा कि मुझ गरीब को कांग्रेस हरा नहीं पाई इसलिए बदला लेने के लिए अपने आदमी को किसान बनाकर जनदर्शन में भेजा गया. ईश्वर साहू ने कहा कि कांग्रेस कुछ भी कर लें गोबर चोरों से डरने वाले नहीं हैं. Saja MLA Ishwar Sahu, Bemetar News

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 29, 2024, 9:42 AM IST

Updated : Jun 29, 2024, 10:13 AM IST

Ishwar Sahu Attacks Congress
साजा विधायक ईश्वर साहू की आरोपों पर सफाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

बेमेतरा: रायपुर में गुरुवार को सीएम जनदर्शन कार्यक्रम हुआ. प्रदेश भर के सभी लोग अपनी समस्या लेकर जनदर्शन कार्यक्रम में पहुंचे. साजा विधानसभा क्षेत्र के परसबोड जगन्नाथपुर का रहने वाला किसान गोपी खुंटेल भी अपनी शिकायत लेकर पहुंचा. इस शिकायत का सीधा कनेक्शन साजा विधायक ईश्वर साहू से निकला.

साजा विधायक ईश्वर साहू की आरोपों पर सफाई (ETV Bharat Chhattisgarh)

सीएम जनदर्शन कार्यक्रम में किसान ने ईश्वर साहू पर लगाया आरोप:जनदर्शन में अपनी शिकायत में किसान ने बताया- "हमारे गांव के सरपंच ने बिना गांव वालों से काम कराए हाजिरी भरकर पैसे गबन किया है. इसकी शिकायत कलेक्टर एसपी से भी की लेकिन मामले में आरोपी सरपंच पर कोई कार्रवाई नहीं हुई." किसान ने ये भी आरोप लगाया कि इस मामले को रफा दफा करने के लिए साजा विधायक ईश्वर साहू ने 2 लाख रुपये लिए और मामले को दबाने की कोशिश कर रहे हैं.

"कांग्रेस का आदमी है किसान":जनदर्शन में किसान द्वारा अपने ऊपर लगे आरोपों पर शुक्रवार शाम बेमेतरा रेस्ट हाउस में साजा विधायक ईश्वर साहू ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि- किसान ने जो आरोप उनपर लगाए वो बेबुनियाद है. कांग्रेस ने साजिश के तहत किसान को जनदर्शन कार्यक्रम में भिजवाया और उन पर मनगढ़ंत आरोप लगवाए.

"ईश्वर सत्य है नहीं डरेगा ": ईश्वर साहू ने आगे कहा-"मैं एक गरीब आदमी हूं. चुनाव में कांग्रेस मुझे हरा नहीं पाई. विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव में हार के बाद से ही कांग्रेस सदमें में हैं. इसलिए मुझे बदनाम करने के लिए किसान को सीएम निवास भिजवाया. सत्य ही ईश्वर है, ईश्वर ही सत्य है, ईश्वर के साथ ईश्वर है, गोबर चोरों ने नहीं डरेंगे. "

Last Updated : Jun 29, 2024, 10:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details