सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर दौसा.चुनाव प्रचार के लिए गुरुवार को दौसा पहुंचे सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर ने कांग्रेस प्रत्याशी मुरारी लाल मीणा को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर मुरारी लाल मीणा दौसा से चुनाव जीत जाएंगे तो वो हमेशा के लिए सियासत छोड़ देंगे. साथ ही उन्होंने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जमानत पर घूम रहे सोनिया गांधी और राहुल गांधी अब जेल जाएंगे. बाजोर आगे भाजपा प्रत्याशी कन्हैया लाल मीणा को जीताने की अपील की. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान की सभी 25 सीटों पर भाजपा जीत दर्ज करने जा रही है. राज्य की जनता ने इस बार पीएम मोदी के हाथों को मजबूत करने के लिए कमल के निशान पर वोट डालने का मन बना लिया है.
जो देश के लिए पीएम मोदी ने किया, वो किसी ने नहीं किया :वहीं, मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए प्रेम सिंह बाजोर ने कहा कि आज पूरा देश मोदी-मोदी कर रहा है. इसलिए राजस्थान की सभी 25 सीटों पर भाजपा जीतेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो काम पिछले 10 सालों में किया है, वो इससे पहले नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें -दो बार जीरो से आउट हुए, लेकिन इस बार देंगे मजबूत टक्कर: मुरारी लाल मीणा
पिछले 5 साल में एक भी शहीद की अंत्येष्टि में नहीं गए कांग्रेसी नेता : आचार संहिता लगने के बाद सैनिक कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष बनाए जाने पर कांग्रेस की ओर से लगाए गए आरोप के जवाब में बाजोर ने कहा कि इससे पहले भी मैं दो बार सैनिक कल्याण बोर्ड में रहा. हमने सैनिकों के कल्याण के लिए काम किया है. उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार में पूरे 5 साल तक एक भी कांग्रेस का नेता किसी शहीद की अंत्येष्टि में शामिल नहीं हुआ और न ही किसी शहीद की मूर्ति लगाई गई. खैर, इस विभाग के बारे में कांग्रेस को पता ही नहीं है.
देश में सबसे बड़ा देवता शहीद :उन्होंने कहा कि आज जिस देश में हम लोग रह रहे हैं, वो शहीदों की देन है. हमारा वर्तमान और गौरव सैनानियों की देन है. सैनिक देश की सीमा पर हथियार लेकर सरहद की सुरक्षा करते हैं. यहां तक कि वो गोली खाने को भी तैयार रहते हैं. यही वजह है कि शहीदों और उनके परिजनों की हमेशा सेवा करनी चाहिए. साथ ही उन्होंने शहीदों को देवता करार दिया.
इसे भी पढ़ें -कांग्रेस ने आखिरी समय पर अर्जुन बामनिया पर खेला दांव, बांसवाड़ा-डूंगरपुर सीट पर होगा त्रिकोणीय मुकाबला - ARJUN BAMANIYA
जेल जाएंगे सोनिया-राहुल :वहीं, सीबीआई और ईडी की कार्रवाई को लेकर बाजोर ने कहा कि देश में जो गलत करेगा, उसे उसका फल भी भुगतना पड़ेगा. अभी सोनिया गांधी और राहुल गांधी जमानत पर घूम रहे हैं. ये लोग अब जल्द ही जेल जाएंगे. अभी कोर्ट का स्टे लेकर बैठे हैं. इन लोगों ने घपला किया है, जिसकी तफ्तीश जारी है.