नई दिल्ली: विकसित भारत एम्बेसडर क्लब के सहयोग से आज दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से विकसित भारत रन का आयोजन किया गया. वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एक्टर राजकुमार राव और भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल पहुंचे.
कार्यक्रम में दिल्ली यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो योगेश सिंह के साथ दिल्ली यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर, शिक्षक और छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. विकसित भारत ब्रांड एंबेसडर रन कार्यक्रम में हजारों की संख्या में दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने दौड़ लगाई. भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने हरी झंडी दिखाकर रन को रवाना किया. कार्यक्रम की शुरुआत में आयोजकों ने राजकुमार राव और साइना नेहवाल को सम्मानित किया.
कार्यक्रम में संबोधन के दौरान चुनाव आयोग के ब्रांड एंबेसडर प्रसिद्ध अभिनेता राजकुमार राव ने भारत को 2047 तक विकसित बनाने के विजन पर खुलकर विचार रखें और कहा कि ''आज की युवा पीढ़ी ही है जो भारत को विकसित बनाने में अहम भागीदारी निभाएगी. इस दौरान उन्होंने युवाओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की उन्होंने कहा कि आपका एक वोट देश के बहुत काम आ सकता है इसलिए देश को विकसित बनाने के लिए अपने वोट का प्रयोग जरूर करें सभी लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए जब हम 2047 तक पहुंचेंगे तो विकसित भारत को बनाने में हमारी अहम भागीदारी होगी और यहां पर आए सभी छात्र-छात्राओं का सहयोग बहुत जरूरी है जो यहां पर आए हैं और मेरा सभी से यही निवेदन है कि इलेक्शन में हम लोगों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए ये हमारी जिम्मेदारी है''.