छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सल ऑपरेशन में सफलता से सरकार गदगद, गृह मंत्री ने नक्सलियों को दिया बातचीत का ऑफर - NAXAL OPERATION IN BASTAR

सुकमा में नक्सल मोर्चे पर मिली कामयाबी से सरकार के हौसले बुलंद है. गृह मंत्री विजय शर्मा ने नक्सलियों को बातचीत का ऑफर दिया है.

NAXAL OPERATION IN BASTAR
नक्सल ऑपरेशन में सफलता (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Nov 22, 2024, 11:05 PM IST

कवर्धा/रायपुर: शुक्रवार को सुरक्षाबलों को सुकमा में नक्सल मोर्चे पर बड़ी कामयाबी मिली है. जवानों ने मुठभेड़ में दस नक्सलियों को मार गिराया है. फोर्स की इस सफलता पर छत्तीसगढ़ के सीएम, डिप्टी सीएम और गृह मंत्री विजय शर्मा और डिप्टी सीएम अरुण साव की तरफ से बड़ा बयान सामने आया है.

सीएम और डिप्टी सीएम ने जवानों को दी बधाई: सीएम ने जवानों को इस ऑपरेशन पर बधाई दी है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार नक्सलियों से बातचीत करने के लिए तैयार है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने जवानों को इस नक्सल ऑपरेशन की सफलता पर बधाई दी है. डिप्टी सीएम अरुण साव ने प्रदेश से नक्सलवाद के खात्मे के प्रण की बात दोहराई है.

हमारी सरकार नक्सलवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है. बस्तर में विकास, शांति और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना हमारी सरकार की सभी प्राथमिकताओं में से बड़ी प्राथमिकता है. बस्तर में शांति, विकास और प्रगति का युग लौट रहा है. सुरक्षा बलों को उनके साहस और समर्पण के लिए बधाई देता हूं. प्रदेश से नक्सलियों का खात्मा निश्चित है: विष्णुदेव साय, सीएम, छत्तीसगढ़

"लोग नक्सलवाद से चाहते है मुक्ति": कवर्धा में मीडिया से बात करते हुए विजय शर्मा ने कहा कि बस्तर के लोग नक्सलवाद से मुक्ति चाहते हैं. लोग कहते हैं कि नक्सलवाद जैसी कोई चीज नहीं होनी चाहिए. हमारे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलवाद को लेकर कहा है कि मार्च 2026 तक प्रदेश से नक्सलवाद का खात्मा हो जाएगा. विजय शर्मा ने यह भी जानकारी दी है कि दिसंबर में केंद्रीय नेतृत्व बस्तर आने वाला है. सीएम भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. बस्तर में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें हमारे जवानों भी शामिल होंगे.

अगर नक्सली बातचीत करना चाहते हैं तो सरकार तैयार है, लेकिन गांवों में स्कूल, बिजली, पानी और सड़कें लानी होंगी. बस्तर के लोगों को कब तक बंधक बनाकर रखा जाएगा?: विजय शर्मा, डिप्टी सीएम और गृह मंत्री

अरुण साव ने जवानों के हौसले को किया सलाम: डिप्टी सीएम अरुण साव ने जवानों के हौसले को सलाम किया है. उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि सिक्योरिटी फोर्स के प्रयासों से बस्तर बहुत जल्द नक्सल मुक्त हो जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं सुरक्षा बलों के कर्मियों को धन्यवाद देना चाहता हूं. हमारी सरकार बनने के बाद, सुरक्षा बलों ने कठिन इलाकों में भी कई ऑपरेशन किए हैं. सुरक्षा बलों की कोशिशों से बस्तर बहुत जल्द नक्सल समस्या से मुक्त होगा. इस क्षेत्र में शांति होगी और बस्तर विकास की रफ्तार में आगे बढ़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details