उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मंदिरों से साईं बाबा की मूर्ति हटाए जाने का मामला; वाराणसी में देर रात हिरासत में लिए गए अजय शर्मा - VARANASI NEWS - VARANASI NEWS

वाराणसी में साईं मूर्तियां हटवाने वाले अजय शर्मा को पुलिस ने रात दो बजे हिरासत में ले लिया है. पहले उनके किडनैप होने की भी अफवाह उड़ी थी.

मंदिरों से साईं बाबा की मूर्ति हटाए जाने का मामला
मंदिरों से साईं बाबा की मूर्ति हटाए जाने का मामला (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 3, 2024, 10:49 AM IST

Updated : Oct 3, 2024, 4:07 PM IST

वाराणसी :जिले मेंपिछले रविवार को गणेश मंदिर से साईं बाबा की मूर्ति हटाए जाने के मामले ने तूल पकड़ा और पूरे देश में साईं भक्तों की तरफ से विरोध किए जाने के बाद शिरडी साइन ट्रस्ट ने भी इस पर विरोध जताया. इसके बाद पुलिस ने केंद्रीय ब्राह्मण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष और सनातन संगठन से जुड़े अजय शर्मा को रात करीब 3:00 बजे हिरासत में ले लिया है. इस घटना के बाद पहले अजय शर्मा को कुछ लोगों द्वारा किडनैप किए जाने की सूचना मिली थी, लेकिन बाद में पुलिस ने कंफर्म किया कि अजय शर्मा को पुलिस ने हिरासत में लिया है, क्योंकि देर रात वह कुछ मंदिरों से साईं की मूर्ति हटाए जाने के लिए अपने अभियान को आगे बढ़ाने के लिए जा रहे थे. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अजय शर्मा को हिरासत में लिया है.

परिवार के लोगों ने बताया कि कल रात लगभग 2:00 बजे वह घर से निकले थे और मैदागिन कुछ मजदूरों की तलाश में गए थे. उन्होंने बताया था कि दशाश्वमेध के भूतेश्वर महादेव और तारकेश्वर महादेव मंदिर से उन्हें साईं बाबा की मूर्तियां हटवानी है और इन्हीं मूर्तियों को हटाने के लिए वह भोर में मजदूरों की तलाश करने के लिए मैदागिन पहुंचे थे. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने सनातन रक्षक दल से जुड़े अजय शर्मा को हिरासत में ले लिया है. रात में बारिश के दौरान सनातन रक्षक दल और केंद्रीय ब्राह्मण महासभा से जुड़े कुछ लोगों ने जब अजय शर्मा को फोन करना शुरू किया तो उनका फोन स्विच ऑफ था जहां पड़ताल में पता चला कि एक नीली कार सवार लोगों ने उन्हें किडनैप किया है, हालांकि बाद में यह स्पष्ट हो गया कि पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया है.

पुजारी और डीसीपी ने दी जानकारी. (Video Credit; ETV Bharat)

सनातन रक्षक दल से जुड़े अजय शर्मा ने रविवार को वाराणसी के लगभग एक दर्जन मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियों को हटाने का काम किया था और उन्हें गंगा में विसर्जित भी करवा दिया था. हालांकि इस घटना के बाद पूरे देश में साईं भक्तों की तरफ से गहरी नाराजगी जताई जा रही है. वाराणसी में भी साईं मंदिर से जुड़े लोगों ने साईं रक्षक दल बनाकर मूर्तियां हटाए जाने वालों का विरोध करने का ऐलान कर दिया था.

इस बारे में डीसीपी काशी गौरव बंसवाल का कहना है कि साईं की मूर्ति हटाए जाने के मामले को लेकर कई जगह से विरोध प्रदर्शन और शांति भंग की आशंका को दृष्टिगत रखते हुए यह कार्रवाई की गई है. अजय शर्मा को हिरासत में लिए जाने के बाद उनके परिवार को भी सूचना दे दी गई है. फिलहाल अजय शर्मा की तरफ से काशी के मंदिरों से साईं बाबा की प्रतिमाओं को हटाने का अभियान शुरू किया गया था.

डर से कपड़े से ढक कर रखी थी साईंनाथ की मूर्तिः पुजारी चैतन्य व्यास
वहीं, पुजारी चैतन्य व्यास ने बताया कि लगभग 30-35 सालों से उनका मंदिर काशी के रेशम कटरा इलाके में स्थापित है. 15-20 सालों से यहां पर साईं बाबा की एक प्रतिमा को भी स्थापित किया गया था. भक्त दर्शन पूजन करते हैं. लेकिन कुछ दिन पहले कुछ लोग उनके मंदिर पर पहुंचे और उन्होंने साईं की प्रतिमा हटाने के लिए कहा. उन्होंने कहा था कि हनुमान जी और दुर्गा जी के बीच में साईं बाबा की प्रतिमा नहीं रहेगी. इस पर उन्होंने उस वक्त कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. लेकिन लगातार मंदिरों से साईं बाबा की प्रतिमा हटाए जाने की खबरें सामने आने के बाद उन्होंने अपने साईं बाबा की प्रतिमा को कपड़े से ढक कर रखा था. तीन-चार दिनों से वह प्रतिमा कपड़े से ढकी हुई थी और वह पूजा भी नहीं कर रहे थे. लेकिन आज पुलिस ने उन्हें साईं बाबा की प्रतिमा से कपड़ा हटाकर पूजा करने के लिए कहा. चैतन्य व्यास का कहना है कि मैंने थाने पर एक तहरीर दी है, लेकिन जो पकड़े गए हैं, मैं उन्हें नहीं जानता. साईं का विरोध हो रहा था, इसलिए सुरक्षा और मंदिर की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस को लिखित शिकायत की है.

आरोपी अजय ने 14 मंदिरों से मूर्ति हटवाई
डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल का कहना है कि अभी तक की पूछताछ में अजय शर्मा ने बताया है कि उन्होंने वाराणसी के 14 मंदिरों से साईं बाबा की मूर्ति हटवाई थी और अभी लंबी चौड़ी लिस्ट उनके पास थी. जिन मंदिरों से वह साईं की मूर्ति हटना चाह रहे थे. इस दौरान एक मंदिर में जाकर उन्होंने मूर्ति हटवाने के लिए कहा भी था. जिस पर उसे मंदिर के पुजारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके अजय शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. धार्मिक भावनाएं आहत करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर उन पर कार्रवाई की जा रही है.

थाने में अजय शर्मा की तबीयत बिगड़ी
साईं की मूर्तियां मंदिर से हटाए जाने वाले मामले में गिरफ्तार किए गए सनातन दल के अजय शर्मा की तबीयत थाने में हिरासत के दौरान बिगड़ गई है. जिसके बाद उन्हें मंडलीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी जांच की गई है. अजय शर्मा को अचानक से उल्टियां होने लगी थीं. बताया जा रहा है कि मार्च के महीने में अजय शर्मा को हार्ट अटैक आया था. जिसके बाद उनकी बाईपास सर्जरी हुई है. वहीं, इस एक नया मोड़ आता भी दिखाई दे रहा है. वहीं, पुजारी चैत्यनय व्यास अने पनी एफआईआर वापस लेने की बात कर रहे हैं. उनका कहना है कि मेरे ऊपर किसी ने दबाव नहीं बनाया, बल्कि पुलिस ही मुझे खुद लेकर थाने आई थी. पुलिस के कहने पर मैंने तहरीर दी थी. वह अजय शर्मा को नहीं जानते हैं. इसलिए अपनी एफआईआर को वापस लूंगा.

यह भी पढ़ें : 26वें बर्थडे पर भक्ति में डूबे ईशान किशन, शिरडी पहुंचकर साईं बाबा से लिया आशीर्वाद - Ishan Kishan Birthday

यह भी पढ़ें : आषाढ़ी वारी 2024: शिरडी के साईं बाबा मंदिर में 7 क्विंटल साबूदाने की खिचड़ी का प्रसाद, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ - Ashadhi Akadashi Khichdi

Last Updated : Oct 3, 2024, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details