सागर :सोशल मीडिया का जुनून कई लोगों के सिर चढकर बोल रहा है. इस दौरान रील्स बनाने का जुनून भी कई परिवारों में कलह का कारण बनता जा रहा है. सोशल मीडिया पर रील्स बनाते-बनाते इश्क में कपल डूब रहे हैं. लेकिन जब सोशल मीडिया पर पनपा इश्क शादीशुदा जीवन में एंट्री करता है तो परिवार उजड़ने लगते हैं. ताजा मामला सागर जिले का है. जहां दो बच्चों की मां इंस्ट्राग्राम पर रील्स बनाकर पैसे कमाने के फेर में एक युवक के प्यार में पड़ गई. ये महिला अपने पति को छोड़कर दो बच्चों को लेकर भाग गई. महिला का पति अब पत्नी और बच्चों की तलाश में दर-दर ठोकरें खा रहा है.
पति को झांसा देकर युवक के साथ गई महिला
सागर जिले की बादंरी तहसील का रहने वाला युवक खुशीराम कुशवाहा किराने की दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. स्मार्टफोन और सोशल मीडिया के फेर में इस युवक का परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच गया. दरअसल, 13 फरवरी की सुबह उसकी पत्नी अपने बहन के घर बरोदियां जाने का बोलकर घर से निकली. वहां पहुंचने के बाद वह अमझिरा मंदिर जाने का कहकर निकली और फिर वापस नहीं आयी. देर रात 10 बजे उसने पति को फोन लगाकर बताया कि वह बीना स्टेशन पर है. पति जब उसे लेने पहुंचा तो वहां से गायब हो चुकी थी. पति ने अपनी पत्नी के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है.