सागर (कपिल तिवारी): जीव विज्ञान से जुड़ी रिसर्च के लिए जीव प्रेमियों के दबाव के चलते सरकार ने कई तरह की गाइडलाइन जारी की हैं. ऐसे में रिसर्च में उपयोग आने वाले जानवर जैसे चूहे, मेंढक, कुत्ते और बिल्ली आदि का रिसर्च के लिए उपयोग प्रतिबंधित कर दिया है. इस कंडीशन में वैज्ञानिकों ने जेब्राफिश का मानव जाति के उपयोग में आने वाली रिसर्च के लिए प्रयोग शुरू किया है. जेब्राफिश जीवन के विकासवाद के सिद्धांत के सीढ़ी नुमा मॉडल में ऐसा जीव है, जो सीढ़ी में बीचों-बीच आता है.
30 हजार में तैयार 15 लाख का उपकरण
रिसर्च के लिए जेब्राफिश का रखरखाव काफी महंगा होता है. जिस उपकरण में जेब्राफिश को रखा जाता है, उसे ओपन आरएसी के नाम से जाना जाता है. जिसकी कीमत 15 लाख रुपए से ऊपर होती है और शैक्षणिक संस्थाओं के लिए इसको खरीदना आसान नहीं होता है. ऐसे में डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. योगेश भार्गव और डॉ. शुभम नेमा ने 15 लाख से ज्यादा कीमत का ये उपकरण महज 30 हजार में तैयार कर दिया. खास बात ये है कि दुनिया भर के वैज्ञानिकों ने इस प्रयास की सराहना की है और अमेरिका की प्रतिष्ठित साइंस जर्नल जेब्राफिश ने इसे प्रकाशित भी किया है.
आखिर क्यों शुरू हुआ जेब्राफिश का उपयोग
माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के असि. प्रोफेसर डाॅ. योगेश भार्गव बताते हैं कि, ''सरकार की कई सारी गाइडलाइन सामने आयी हैं. एनिमल एक्टिविस्ट और लोगों में संवेदनाए बढ़ने के कारण वैज्ञानिक विकल्प की तलाश कर रहे हैं. सरकार ने चूहों पर प्रयोग बंद करवा दिया. डार्विन के विकासवाद के सिद्धांत को सीढी के रूप में देखते हैं, तो सीढ़ी में सबसे नीचे अकशेरुकी प्राणी (Invertebrate) और सबसे ऊपर मानव होगा. मानव की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को समझने के लिए किए जाने वाले शोध में चूहे, बत्तख, कुत्तों आदि का उपयोग करते थे. क्योंकि मानव जाति के नजदीक होने से इन पर रिसर्च कर सीधे दवाईया बनायी जा सकती हैं.''
''लेकिन इनको लेकर नैतिक सवाल खडे़ होते हैं. यदि नैतिक मुद्दों को किनारे रख केंचुआ, मक्खियां और दूसरे कीट पर प्रयोग करते हैं, तो समस्या ये आती है कि कई बार इन जीवों पर दवाएं सफल होती है, लेकिन मानव जाति पर असफल हो जाती है. ऐसे में हमें ऐसा प्राणी चाहिए, जिसको लेकर नैतिक सवाल ना उठे और प्रयोग के लिए अच्छा साबित हो. इन सब के बीच जेब्राफिश ऐसे प्राणी के रूप में सामने आया है, जो विकासवाद के सिद्धांत की सीढी में बीचों बीच है. जिसमें खास बात ये है कि अकशेरूकी प्राणी और मानव के बीच का है, जिसमें दोनों की समानता पायी जाती है."