मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर विश्वविद्यालय में हंगामा, कुलपति के वाहन पर दिव्यांग छात्रों ने किया पथराव, कुलपति को आई चोटें - sagar university students protest

Sagar University Students Protest: सागर के डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे दिव्यांग छात्र शुक्रवार को उग्र हो गए. उन्होंने कुलपति से मुलाकात नहीं होने पर उनके वाहन पर पथराव कर दिया. इस तोड़फोड़ में कुलपति को चोटें आई हैं.

Dr Harisingh Gour University
सागर विश्वविद्यालय में कुलपति के वाहन पर पथराव

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 16, 2024, 8:29 AM IST

Updated : Mar 16, 2024, 9:37 AM IST

सागर विश्वविद्यालय में कुलपति के वाहन पर पथराव

सागर। डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता के वाहन पर आंदोलनरत दिव्यांग छात्रों ने पथराव कर दिया. इस घटना में कुलपति नीलिमा गुप्ता को चोट भी आई है. मामला शुक्रवार देर शाम का, जब दिव्यांग छात्रों के आंदोलन के कारण अभिमंच सभागार में सुबह से बंधक बनी कुलपति दिव्यांग छात्रों की मांगे माने जाने के बाद अपने निवास के लिए पुलिस अभिरक्षा में रवाना हो रही थी, तो आंदोलित छात्रों ने उनके वाहन पर पथराव कर दिया.

मांगे मानने के बाद भी उग्र हुए छात्र

छात्रों का कहना है कि ''हम अपनी मांगों को लेकर कल से आंदोलन कर रहे थे और कुलपति से मिलना चाहते थे. लेकिन उन्हें मिलने से इनकार कर दिया और जब वह घर जाने लगी, तो हमने मिलने की कोशिश की तो पुलिस ने हम लोगों पर लाठी चार्ज किया है. विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा आंदोलित छात्रों की सभी मांगे मान ली गई थी और बाकायदा आदेश जारी किया गया था. उसके बावजूद भी आंदोलन छात्र कुलपति से बदसलूकी पर उतर आए और वाहन में तोड़फोड़ की है. जिसमें कुलपति को भी गंभीर चोट आई है.

सागर का डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय

क्या है मामला

दरअसल डॉ. हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय में अध्यनरत दिव्यांग छात्र अपनी मांगों को लेकर गुरुवार से विरोध प्रदर्शन कर रहे थे और रात भर विश्वविद्यालय में ही डटे रहे. लेकिन शुक्रवार सुबह दिव्यांग छात्र उग्र हो गए और विश्वविद्यालय की कुलपति से मुलाकात पर अड़ गए. विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता सुबह करीब 11 बजे विश्वविद्यालय के अभिमंच सभागार में एक सेमिनार में पहुंची थी. आंदोलनरत छात्र भी सेमिनार में पहुंच गए और कुलपति से मिलने पर अड़ गए. हालात ये बने कि कुलपति सेमीनार समाप्त होने के बाद भी अभिमंच सभागार से नहीं निकल पायी.

कुलपति के वाहन पर पथराव

विश्वविद्यालय प्रशासन को हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता की और दिव्यांग छात्रों की मांगों को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा लिखित आदेश जारी किया गया. लेकिन इसके बाद भी आंदोलित दिव्यांग कुलपति से मिलने पर अड़े रहे. आखिरकार शाम 7 बजे के बाद पुलिस की सुरक्षा के बीच कुलपति जब अभिमंच सभागार से निकलकर अपने निवास जाने लगी, तो छात्रों ने जबरन मिलने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने बलपूर्वक छात्रों को हटाकर कुलपति को वाहन तक पहुंचाया. इस बात से नाराज छात्रों ने कुलपति के वाहन पर पथराव कर दिया. पथराव की घटना में कुलपति को भी चोट आई है. वहीं दूसरी तरफ दिव्यांग छात्रों ने थाने पहुंचकर छात्रों पर लाठीचार्ज और मारपीट का आरोप लगाया है.

Also Read:

एयरपोर्ट में हैंडीमैन की भर्ती में धांधली का आरोप, इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थियों का हंगामा, अधिकारी भागे

कहानी सागर के सपूत की! हरि सिंह गौर ने जिंदगी भर की पूंजी से बनाई यूनिवर्सिटी, भारत रत्न दिए जाने की उठ रही मांग

बैतूल में नर्सिंग स्टूडेंट्स ने क्यों किया भोपाल-नागपुर हाइवे जाम, पुलिस से झड़प

दोनों पक्षों ने दर्ज कराई रिपोर्ट

इस मामले में दोनों पक्षों ने सिविल लाइन थाने पहुंचकर देर रात में रिपोर्ट दर्ज कराई. विश्वविद्यालय के मीडिया ऑफिसर विवेक जायसवाल का कहना है कि ''शुक्रवार शाम कुलपति जब अपने निवास के लिए पुलिस अभिरक्षा में निकली थीं तो कुछ छात्रों ने कुलपति के वाहन पर पथराव कर दिया. जिसमें उनको चोट आई हैं. छात्रों की मांगों के संबंध में पहले ही लिखित आदेश जारी कर दिया गया था. फिलहाल घटनाक्रम को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करा रहा है.''

Last Updated : Mar 16, 2024, 9:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details