मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सागर में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और बस में सीधी टक्कर ने ली 3 की जान, 40 घायल - mp road accident

Truck bus accident khurai sagar : खुरई पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह खिमलासा रोड के धांगर गांव के मेनसी तिराहा पर ये घटना हुई.

Truck bus accident khurai sagar
ट्रक और बस में सीधी टक्कर ने ली 3 की जान

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 7, 2024, 1:26 PM IST

Updated : Mar 7, 2024, 2:29 PM IST

सागर. जिले के खुरई थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क दुर्घटना (Khurai road accident) में 3 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए. हादसा इतना भीषण था कि बस और ट्रक के ड्राइवरों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना सुबह करीब साढे दस बजे की बताई जा रही है, जब खिमलासा रोड पर एक ट्रक और यात्री बस आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर से यात्री बस को परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार करीब तीन दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए.

ट्रक और बस में सीधी टक्कर ने ली 3 की जान

तेज रफ्तार ट्रक सीधे बस में जा घुसा

खुरई पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह खिमलासा रोड के धांगर गांव के मेनसी तिराहा पर ये घटना हुई थी. तेज रफ्तार ट्रक सीधे बस में सामने से जा घुसा. आमने-सामने से हुई भीषण टक्कर में जहां ट्रक और बस ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, तो वहीं बस में सवार एक महिला ने भी दम तोड़ दिया. 40 घायलों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल खुरई भेजा गया और गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल सागर भेजा गया है.

Read more -

गुना में रनवे पर क्रैश हुआ प्लेन, हादसे में ट्रेनी महिला पायलट जख्मी

हर महीने 20 लाख रु बचाएगा सोलर पैनल पार्क, बिजली कटौती होने पर भी पूरे शहर को होगी वॉटर सप्लाई

धांगर गांव के मेनसी तिराहा पर हुई घटना

ट्रक व बस में चिपके ड्राइवरों के शव

पुलिस को प्रत्यकदर्शियों ने बताया है कि ट्रक तेज रफ्तार से जा रहा था, तभी मेनसी तिराहा पर आ रही बस से सीधी टक्कर हो गई और चींख पुकार मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस को ड्राइवरों के शव बाहर निकालने में भारी मशक्कत करनी पड़ी, दोनों के शव वाहन से चिपक गए थे. ग्रामीणों की मदद से करीब एक घंटे की मेहनत के बाद दोनों के शव निकाले जा सके.

Last Updated : Mar 7, 2024, 2:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details