सागर।बुंदलेखंड के सागर जिले से शासन-प्रशासन की लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां एक टीआई पर आरोप है कि उसने सफाईकर्मी पर कार चढ़ा दी. हालांकि घटना में सफाईकर्मी की जान बच गई है, लेकिन घायल हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मामले में एसपी ने एसयूवी कार में सवार दोनों थाना प्रभारियों को निलंबित कर दिया है. इस पूरे घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.
एसयूवी कार ने सफाईकर्मी को रौंदा
बताया जा रहा है कि घटना रविवार किला कोठी स्थित रायल पैलेस होटल परिसर की है. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि परिसर में सफाईकर्मी सफाई कर रहे हैं. वहीं पार्किंग में ढलान पर खड़ी एक काले रंग की एसयूवी कार सड़क किनारे सफाई कर रहे कर्मी को रौंदते हुए आगे बढ़ जाती है. कार आगे जाकर एक खंबे से टकरा जाती है. घटना के तुरंत बाद एक शख्स कार से उतरकर तुरंत सफाईकर्मी को देखता है. घायल सफाईकर्मी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.
यहां पढ़ें... |