मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ग्राम पंचायत चुनाव से लोकसभा तक का सफर, लता वानखेड़े बनीं सागर से बीजेपी प्रत्याशी - सागर बीजेपी प्रत्याशी लता वानखेड़े

Lata Wankhede Report Card: लोकसभा चुनाव में भी एमपी में बीजेपी ने पहले लिस्ट जारी करके बाजी मार ली है. बीजेपी ने पहली लिस्ट में 24 सीटों पर प्रत्याशी घोषित किए हैं. जिसमें सागर लोकसभा सीट से महिला प्रत्याशी लता वानखेड़े को टिकट मिला है. पढ़िए कौन हैं लता वानखेड़े...

Lata Wankhede Report Card
लता वानखेड़े बनी सागर से बीजेपी प्रत्याशी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 4, 2024, 7:03 PM IST

सागर। हमेशा की तरह भाजपा आलाकमान ने फिर चौंकाने का काम किया है. बुंदेलखंड की प्रमुख संसदीय सीट सागर लोकसभा से भाजपा ने महिला प्रत्याशी लता वानखेड़े को उम्मीदवार बनाया है. जबकि मैदान में कई दिग्गज उम्मीदवार टिकट की दावेदारी कर रहे थे, लेकिन राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष रहीं लता वानखेड़े टिकट की दौड़ में सबसे आगे रहने में कामयाब रहीं. लता वानखेड़े की बात करें तो उन्होंने मकरोनिया ग्राम पंचायत से चुनाव लड़कर राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी. शायद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि एक दिन वह देश की सर्वोच्च पंचायत का चुनाव लड़ेंगी. लता वानखेड़े की बात करें तो उन्होंने पत्रकारिता में पीएचडी की है. वह भाजपा संगठन में कई महत्वपूर्ण पदों पर रही हैं.

,राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बनीं बीजेपी प्रत्याशी

पंच का चुनाव लड़कर की थी राजनीति की शुरुआत

फिलहाल लता वानखेड़े भले ही देश की सर्वोच्च पंचायत यानी लोकसभा का चुनाव लड़ने जा रही हैं, लेकिन उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत मकरोनिया ग्राम पंचायत में पंच चुनाव लड़कर की थी. लता वानखेड़े 1995 में पहली बार मकरोनिया ग्राम पंचायत में पंच का चुनाव जीती थी. इसके बाद 2000 से 2015 तक लगातार सरपंच पद पर रहीं. जनवरी 2016 में लता वानखेड़े को राज्य महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया गया था. इसके अलावा लता वानखेड़े भाजपा महिला मोर्चा की भी प्रदेश अध्यक्ष रही हैं. लता वानखेड़े ने संगठन में कई महत्वपूर्ण पदों पर अहम भूमिका निभाई है. लता वानखेड़े कुर्मी समुदाय से आती हैं और सागर सहित मध्य प्रदेश की राजनीति में जाना पहचाना चेहरा है.

यहां पढ़ें...

लोकसभा चुनाव में टिकट कटने पर बोलीं साध्वी प्रज्ञा, शायद मोदी जी को मेरे कोई शब्द पसंद न आएं हो

दो बार विधानसभा चुनाव हार चुके शिवमंगल सिंह तोमर को मुरैना-श्योपुर से मिला लोकसभा का टिकट

सांसद गणेश सिंह को पांचवीं बार मिला टिकट, पत्नी ने तिलक लगाकर किया स्वागत

दिग्गज दावेदारों को पछाड़कर हासिल किया टिकट

सागर लोकसभा सीट से लता वानखेड़े को टिकट मिलने के बाद कई लोग आश्चर्यचकित थे, क्योंकि बुंदेलखंड की प्रमुख सीट सागर से टिकट के कई दावेदार थे. जिनमें कई पूर्व सांसद, पूर्व विधायक और राजनीतिक परिवारों के सदस्य थे. इन दिग्गज दावेदारों के बीच लता वानखेड़े को टिकट मिलना इतना आसान नहीं था. लेकिन अपने सरल, सहज स्वभाव और संगठन के प्रति समर्पण के चलते पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय राजनीति में जनसेवा और संगठन की सेवा के लिए हम मौका दिया है. सागर लोकसभा सीट टिकट मिलने पर लता वानखेड़े ने प्रदेश संगठन और राष्ट्रीय संगठन सहित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार माना है. उन्होंने कहा है कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन कल्याणकारी कार्यों और मध्य प्रदेश में पिछले 20 साल से भाजपा की सरकार के कामों के चलते उनकी जीत सुनिश्चित है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details