सागर।बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले बुंदेलखंड में भी भाजपा कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. प्रधानमंत्री एक ही हफ्ते के अंदर बुंदेलखंड का दूसरा दौरा करने वाले हैं. पीएम मोदी 19 अप्रैल को दमोह आए थे, तो 24 अप्रैल को सागर पहुंच रहे हैं. वहीं, मंगलवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा टीकमगढ़ पहुंचे और केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार के लिए जनसभा को संबोधित किया. जहां उन्होंने कहा कि "कांग्रेस और उनके गठबंधन के आधे नेता बेल (जमानत) पर है तो आधे नेता जेल में है."
कांग्रेस और गठबंधन पर घोटाले के आरोप
टीकमगढ़ लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार के समर्थन में मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों ने जमकर घोटाले किए हैं, तभी तो आधे नेता बेल पर है और आधे नेता जेल में है. सोनिया गांधी और राहुल गांधी बेल पर हैं तो वहीं अरविंद केजरीवाल जेल में हैं. इन्होंने दवा घोटाला, लेपटॉप घोटाला, शराब घोटाला और टीचर भर्ती घोटाले सहित तमाम घोटाले किये हैं, ये क्या देश चलाएंगे." इसके बाद जेपी नड्डा ने लोगों से टीकमगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी वीरेन्द्र कुमार को जिताने की अपील की.
यहां पढ़ें... |