मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो बड़े बीड़ी कारोबारी के घर IT का सर्वे, लेन-देन और टैक्स चोरी का मामला - SAGAR INCOME TAX SURVEY

मध्य प्रदेश के सागर जिले में 2 बड़े बीड़ी व्यापारियों के घर आईटी का सर्वे जारी है.सुबह आईटी की टीम व्यापारियों के ठिकानों पर पहुंची.

SAGAR INCOME TAX SURVEY
दो बड़े बीड़ी कारोबारी के घर IT का सर्वे (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 5, 2025, 1:41 PM IST

सागर: जिले में रविवार सुबह सागर शहर के बीड़ी कारोबारी के घर इनकम टैक्स का सर्वे हुआ. जिसके बाद इलाके में हड़कंप की स्थिति है. मशहूर बीड़ी कारोबारी हरवंश सिंह की बीड़ी फर्म पर आयकर विभाग की टीम द्वारा सर्वे की जानकारी सामने आई है. इसके साथ ही दूसरे कारोबारी राजेश केशरवानी व राकेश छाबड़ा के घर भी आईटी का सर्वे जारी है. बताया जा रहा है कि बीड़ी कारोबारी के लेन-देन और टैक्स चोरी के मामले में यह कार्रवाई की जा रही है.

क्या है मामला

रविवार सुबह शहर के सदर इलाके और परकोटा वनवे रोड इलाके में आयकर विभाग के अधिकारी दो बड़े बीड़ी कारोबारियों के यहां सर्वे करने पहुंची. सुबह करीब 6 बजे शुरू हुई कार्रवाई से शहर में हड़कंप की स्थिति बन गई. शहर के मशहूर बीड़ी कारोबारी राठौर परिवार के सदर इलाके में स्थित राठौर बंगले पर सुबह आयकर विभाग की टीम पहुंची है. डीसी राठौर एंड संस फर्म बीड़ी बनाने वाले राठौर परिवार पर ये कार्रवाई की गई है. राठौर परिवार के हरवंश सिंह राठौर भाजपा से पूर्व विधायक रह चुके हैं.

सागर के बड़े कारोबारियों के घर आईटी का सर्वे

वहीं उनके छोटे भाई कुलदीप सिंह राठौर जाने-माने शराब व्यापारी और रियल स्टेट कारोबारी हैं. उनके यहां भी आईटी के सर्वे जारी है. वहीं दूसरी कार्रवाई पूर्व पार्षद राजेश केशरवानी उनके भाई सोहन और मोहन केसरवानी के निवास और दफ्तर पर की गई है. उनके यहां जबलपुर के मशहूर बीड़ी ब्रांड बनाई जाती है. आयकर विभाग द्वारा सर्वे की कार्रवाई को लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है. अभी आईटी का सर्वे जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details