मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'कृपया ध्यान दीजिए': पहली बुंदेली बेव सीरीज फरवरी में रिलीज, बुंदेलखंड के कलाकारों ने बनाई क्राइम फिल्म - FIRST BUNDELI WEB SERIES

बुंदेलखंड वासियों के लिए खुशखबरी है. पहली बुंदेली बेव सीरीज फरवरी में रिलीज होने जा रही है. जिसे बुंदेलखंड के कलाकारों ने बनाया है.

BUNDELKHAND CRIME WEB SERIES
पहली बुंदेली बेवसीरीज फरवरी में होगी रिलीज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 25, 2025, 8:31 AM IST

Updated : Jan 25, 2025, 8:58 AM IST

सागर: बुंदेलखंड के पन्ना से निकलकर बाॅलीवुड में एक अलग पहचान बना चुके फिल्म अभिनेता इश्तयाक खान और आकाश सिंह राजपूत की पहल पर जल्द ही बुंदेली में बनी पहली बेव सीरिज लॉन्च होने जा रही है. इस बेव सीरीज में दस अलग अलग कहानियां बनायी गयी हैं. इसमें काम करने वाले सभी कलाकार बुंदेलखंड के हैं और बेव सीरीज की शूटिंग भी बुंदेलखंड की लोकेशन्स पर हुई है. खास बात ये है कि एक साल पहले इश्तयाक खान और आकाश गोविंद सिंह राजपूत ने फिल्म की घोषणा की थी. आगामी फरवरी में इसे यूट्यूब चैनल धतूरा पर देख सकेंगे.

बुंदेलखंड से किया वादा निभाया
दरअसल, पन्ना से निकलकर सागर के अन्वेषण थियेटर ग्रुप के जरिए एनएसडी और फिर बाॅलीवुड के दिग्गजों के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके इश्तयाक खान और आकाश सिंह राजपूत ने एक साल पहले वादा किया था कि, बुंदेलखंड के कलाकारों को मंच देने और बुंदेली को सारी दुनिया में पहचान दिलाने के लिए एक प्रोडक्शन हाउस के जरिए बेवसीरीज और फिल्मों का निर्माण करेंगे. अपने वादे को पूरा करते हुए अभिनेता इश्तियाक खान ने अपनी नई यूट्यूब सीरीज की शूटिंग सागर में पूरी कर ली है. यूट्यूब पर धतूरा चैनल के माध्यम से 'कृपया ध्यान दीजिए' प्रोडक्शन हाउस बैनर के तले बनी क्राइम बेव सीरीज आगामी 8 फरवरी को लॉन्च होने जा रही है.

देलखंड के कलाकारों ने मिलकर बनायी क्राइम बेवसीरीज (ETV Bharat)

स्थानीय कलाकारों ने किया है काम
अभिनेता इश्तियाक खान और आकाश सिंह राजपूत ने बताया कि, ''हमने बुंदेलखंड के कलाकारों के साथ क्राइम बेव सीरीज की शूटिंग पूरी कर ली है. इस बेवसीरीज में स्थानीय कलाकारों को काम करने का मौका दिया गया है. यह एक क्राइम बेव सीरीज है, जिसमें अपराध आधारित 10 अलग-अलग कहानियां हैं.''

''इसमें कपिल नाहर, मयंक विश्वकर्मा, शुभम शरण, राम, राघवेंद्र, अश्विनी सागर समेत बुंदेलखंड के सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर और टीकमगढ़ से करीब 100 से ज्यादा कलाकारों ने अपनी अभिनय प्रतिभा का परिचय दिया है. इसमें स्क्रीनप्ले सिद्धार्थ रत्नम का है. इसकी शूटिंग बुंदेलखंड की खास लोकेशन पर हुई है. ये पहल बुंदेली और बुंदेलखंड के कलाकारों को बढ़ावा देने के लिए की गयी है.''

देलखंड के कलाकारों ने मिलकर बनायी क्राइम बेवसीरीज (ETV Bharat)

इश्तयाक खान के साथ एक अच्छी पहल
बुंदेली बेव सीरीज बनाने के लिए आवश्यक संसाधन और लोकेशन मुहैया कराने वाले आकाश सिंह राजपूत का कहना है कि, ''बुंदेलखंड का एक हीरा आपके शहर में आया है. इश्तयाक खान का कद भले ही छोटा है, लेकिन इनका किरदार काफी बड़ा है. इन्होंने बाॅलीवुड में अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अजय देवगन जैसे कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है. इनकी चिंता थी कि बुंदेलखंड के कलाकारों को बेहतर मंच नहीं मिल पाता है. इसके लिए उन्होंने खुद एक प्रोडक्शन हाउस तैयार करके यहां के कलाकारों को मंच देने की पहल की है. हमारे यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है, इन्हें अवसर देने की जरूरत है.

इश्तियाक खान ने बुंदेली में दिया आमंत्रण
फिल्म के बारे में चर्चा करते हुए इश्तियाक खान ने कहा कि, ''आकाश सिंह राजपूत की मदद से ये संभव हो पाया. इन्होंने अपना वादा निभाते हुए हमें बुंदेली बेवसीरीज बनाने में भरपूर मदद की. इस सीरीज का उद्देश्य बुंदेलखंड के बारे में लोग जाने, यहां के कलाकारों को मंच मिले. कम बजट में फिलहाल हमारी पहली बेवसीरीज अगले महीने लॉन्च होने जा रही है. इस पहल से सागर और बुंदेलखंड के दूसरे जिलों में फिल्म इंडस्ट्री का विकास होगा और कलाकारों को बेहतर अवसर मिलेंगे. बुंदेलखंड में क्षेत्रीय सिनेमा और स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देने के लिए ये पहल कारगर साबित होगी.''

Last Updated : Jan 25, 2025, 8:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details