मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हेमंत कटारे ने बदलवाई दुष्कर्म की FSL रिपोर्ट, जांच के लिए भूपेंद्र सिंह की CM और DGP को चिट्ठी - BHUPENDRA SINGH LETTER MOHAN YADAV

भूपेंद्र सिंह ने सीएम मोहन यादव और डीजीपी को पत्र लिखा. दुष्कर्म मामले में हेमंत कटारे के खिलाफ जांच की मांग की.

BHUPENDRA SINGH LETTER MOHAN YADAV
भूपेंद्र सिंह की CM और DGP को चिट्ठी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 17, 2025, 10:38 PM IST

सागर: कांग्रेस विधायक और मध्यप्रदेश विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे द्वारा गुरुवार को भोपाल में प्रेसवार्ता कर परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में पूर्व गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि, ''परिवहन मंत्री रहते हुए भूपेन्द्र सिंह ने आरक्षक सौरभ शर्मा की तैनाती अपने विधानसभा क्षेत्र की मालथौन आरटीओ चैकपोस्ट पर करने की अनुसंशा की थी.''

हेमंत कटारे के आरोपों का तत्काल खंडन करते हुए भूपेन्द्र सिंह ने हेमंत कटारे पर पत्रकारिता की छात्रा से दुष्कर्म मामले की एफएसएल रिपोर्ट (Forensic Science Laboratory) धनबल के दम पर बदलवाने और हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे पर भोपाल में मादक पदार्थों के अवैध व्यापार का आरोप लगाया था. अब इन्ही आरोपों की जांच के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को चिट्ठी लिखी है और कहा है कि न्याय हित में ये जांच अवश्य कराना चाहिए.

भूपेंद्र सिंह ने CM और DGP को लिखा लेटर (ETV Bharat)

दुष्कर्म मामले की FSL रिपोर्ट बदलवाने का आरोप
पूर्व मंत्री और खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव और पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश को पत्र लिखकर अटेर विधानसभा से कांग्रेस विधायक और विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और उनके भाई योगेश के अपराधिक मामलों में जांच के लिए लिखित शिकायत की है. पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने शिकायत में कहा है कि, ''विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ दुष्कर्म के प्रकरण में FSL रिपोर्ट को बदले जाने की निष्पक्ष जांच न्याय हित में किया जाना आवश्यक है. उनके खिलाफ महिला पत्रकार के साथ दुष्कर्म का आपराधिक प्रकरण प्रचलन में है.''

भूपेंद्र सिंह ने हेमंत कटारे के खिलाफ जांच की मांग की (ETV Bharat)

''प्रकरण में आरोपी हेमंत कटारे की FSL जांच हुई थी. जिसकी रिपोर्ट धनबल के दम पर पॉजिटिव से नेगेटिव कराई गई. प्रकरण में FSL रिपोर्ट को बदले जाने की निष्पक्ष जांच न्याय हित में कराई जाना जरूरी है.'' वहीं उन्होंने हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे द्वारा भोपाल में आईएसबीटी के पास संचालित पेट्रोल पंप की आड़ में ब्राउन शुगर, अफीम और गांजा जैसे नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री का आरोप लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.

उन्होंने लिखा है कि, ''हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे पर 35 अपराधिक प्रकरण चल रहे हैं. पेट्रोल पंप की आड़ में पंप के पीछे झुग्गियों से योगेश कटारे के संरक्षण में मादक पदार्थों का अवैध व्यापार संचालित होता है.''

हेमंत कटारे की प्रेसवार्ता को बताया था मैनेज
वहीं, गुरुवार को भूपेन्द्र सिंह पर लगाए हेमंत कटारे के आरोपों को लेकर अपने पलटवार में भूपेन्द्र सिंह ने कहा था कि, ''हेमंत कटारे मैनेज होकर प्रेसवार्ता करते हैं और बाद में अपने आरोपों से मुकर जाते हैं. ये प्रेसवार्ता भी उन्होंने मैनेज होकर की है.'' उन्होंने सवाल खड़ा किया था कि, ''जिस मामले में जांच चल रही है, उस मामले में प्रेसवार्ता कर हेमंत कटारे किसे बचाना चाह रहे हैं. हेमंत कटारे मुझ पर जो आरोप लगा रहे हैं, अगर उनके प्रमाण दे दें, तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details