सागर: कांग्रेस विधायक और मध्यप्रदेश विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे द्वारा गुरुवार को भोपाल में प्रेसवार्ता कर परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के मामले में पूर्व गृह एवं परिवहन मंत्री भूपेन्द्र सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे. उन्होंने कहा था कि, ''परिवहन मंत्री रहते हुए भूपेन्द्र सिंह ने आरक्षक सौरभ शर्मा की तैनाती अपने विधानसभा क्षेत्र की मालथौन आरटीओ चैकपोस्ट पर करने की अनुसंशा की थी.''
हेमंत कटारे के आरोपों का तत्काल खंडन करते हुए भूपेन्द्र सिंह ने हेमंत कटारे पर पत्रकारिता की छात्रा से दुष्कर्म मामले की एफएसएल रिपोर्ट (Forensic Science Laboratory) धनबल के दम पर बदलवाने और हेमंत कटारे के भाई योगेश कटारे पर भोपाल में मादक पदार्थों के अवैध व्यापार का आरोप लगाया था. अब इन्ही आरोपों की जांच के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक को चिट्ठी लिखी है और कहा है कि न्याय हित में ये जांच अवश्य कराना चाहिए.
दुष्कर्म मामले की FSL रिपोर्ट बदलवाने का आरोप
पूर्व मंत्री और खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव और पुलिस महानिदेशक मध्यप्रदेश को पत्र लिखकर अटेर विधानसभा से कांग्रेस विधायक और विधानसभा के उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे और उनके भाई योगेश के अपराधिक मामलों में जांच के लिए लिखित शिकायत की है. पूर्व गृहमंत्री भूपेन्द्र सिंह ने शिकायत में कहा है कि, ''विधायक हेमंत कटारे के खिलाफ दुष्कर्म के प्रकरण में FSL रिपोर्ट को बदले जाने की निष्पक्ष जांच न्याय हित में किया जाना आवश्यक है. उनके खिलाफ महिला पत्रकार के साथ दुष्कर्म का आपराधिक प्रकरण प्रचलन में है.''