सागर: कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत जिला स्तरीय गोवर्धन पूजन में शामिल हुए. यहां दीपावली का उत्साह कुछ ऐसे सर चढ़कर बोला कि मंत्री और कार्यक्रम का प्रोटोकॉल भूलकर बुंंदेलखंड का परंपरागत दिवारी गीत गाकर, ढोलक की थाप पर बरेदी लोकनृत्य करते नजर आए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि गोवर्धन पूजा हमारी संस्कृतक धार्मिक संपन्नता का प्रतीक है. यह हमारा और प्रकृति का संबंध दिखता है. गोवर्धन एवं गौ पूजा सदियों से होती आ रही है. भाजपा सरकार ने पूरे प्रदेश में आयोजित कर लोगों को सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का कार्य किया है.
गौ माता का किया पूजन
सागर की दयोदय गौशाला में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत, विधायक शैलेंद्र जैन और विधायक प्रदीप लारिया ने गौशाला पहुंचकर गौ माता की विधि विधान से पूजन किया और गौमाता को रोटी खिलाई. गौशाला का निरीक्षण करते हुए गौशाला की व्यवस्था और प्रबंधन की तारीफ की. उन्होंने कहा कि यहां जो भी आवश्यकता होगी, उसे पूरा किया जाएगा. पानी की समस्या को लेकर समिति द्वारा बात कही गई, जिसकी जल्द यहां व्यवस्था की जाएगी. गौ माता में देवताओं का वास होता है. जिनकी सेवा से देवताओं की पूजा हो जाती है. प्रदेश सरकार लगातार सांस्कृतिक धार्मिक कार्यक्रमों में सहभागिता करके सनातनी परंपराओं का प्रचार प्रसार कर रही है.
ये भी पढ़ें: |