सागर: बुंंदेलखंड में खजुराहो के बाद सागर को एयरपोर्ट की सौगात मिल सकती है. फ्लाई ओला द्वारा एयर स्ट्रिप को एयरपोर्ट में तब्दील करने का प्रस्ताव सरकार के सामने रखा गया है. सागर के साथ कंपनी ने प्रदेश के 4 शहरों में एयरपोर्ट का प्रस्ताव रखा है. बता दें कि सागर में लंबे समय से एयरपोर्ट की मांग चली आ रही है. मध्यप्रदेश के विमानन विभाग के प्रमुख सचिव संजय शुक्ला ने ये जानकारी दी कि निजी तौर पर ये प्रस्ताव पेश किया गया है. कंपनी ने प्रदेश के 4 शहरों में एयरपोर्ट का प्रस्ताव रखा है, लेकिन मध्य प्रदेश सरकार ने सागर की मांग को देखते हुए सबसे पहले सागर में यह सुविधा मुहैया कराने की सलाह दी है.
'कंपनी ने दिया 2000 करोड़ का प्रस्ताव'
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि "कंपनी ने 2000 करोड़ के निवेश के साथ यह प्रस्ताव रखा है. जिसमें सागर के अलावा उमरिया, नीमच और सिंगरौली में एयरपोर्ट का प्रस्ताव है. कंपनी को सबसे पहले सागर में यह सुविधा मुहैया कराने के लिए कहा गया है."
सागर में एयरपोर्ट की पुरानी है मांग
बुंदेलखंड के संभागीय मुख्यालय सागर में एयरपोर्ट निर्माण की मांग लंबे समय से चली आ रही है. फिलहाल सागर में रहली मार्ग पर ढाना में एयर स्ट्रिप है, जहां एक निजी एविएशन स्कूल संचालित हो रहा है. इसी एयर स्ट्रिप को एयरपोर्ट में तब्दील करने का प्रस्ताव रखा गया है. लंबे समय से चली जा रही इस मांग को लेकर मोदी सरकार में एविएशन मंत्री रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सर्वे भी कराया था लेकिन एयर स्ट्रिप की कम लंबाई कम होने के कारण फिलहाल मामला लंबित हो गया था. रीवा को एयरपोर्ट की सौगात मिलने के बाद सागर में भी ये मांग और तेज हो गई है. सागर में आयोजित बुंदेलखंड रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में एयरपोर्ट का प्रस्ताव आने पर संभावना बढ़ गई है कि बुंदेलखंड में एक और एयरपोर्ट हो जाएगा, जो औद्योगिक विकास के साथ-साथ बड़े शहरों से कनेक्टिविटी को आसान करेगा.