उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संभल में साध्वी गीता प्रधान बोलीं-हरिहर मंदिर तोड़कर बनाई गई जामा मस्जिद, कार्तिकेय महादेव मंदिर में की पूजा - SAMBHAL NEWS

एससी-एसटी आयोग की सदस्य ने कहा- कोर्ट का आदेश आते ही हो जाएगा दूध का दूध, पानी का पानी.

संभल में साध्वी गीता प्रधान ने कार्तिकेय महादेव मंदिर में की पूजा.
संभल में साध्वी गीता प्रधान ने कार्तिकेय महादेव मंदिर में की पूजा. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

संभल : यूपी सरकार में दर्जा राज्यमंत्री साध्वी गीता प्रधान ने संभल पहुंचकर कहा कि जामा मस्जिद ही हरिहर मंदिर है. मंदिर को तोड़कर मस्जिद को बनाया गया था. कहा कि अदालत का आदेश आने वाला है, इसके बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. साध्वी ने 46 साल बाद मिले कार्तिकेय महादेव मंदिर में पूजा-पाठ भी किया.

संभल में साध्वी गीता प्रधान ने कार्तिकेय महादेव मंदिर में की पूजा. (Video Credit; ETV Bharat)

बता दें कि एससी-एसटी आयोग की सदस्य एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री साध्वी गीता प्रधान बुधवार को संभल स्थित कार्तिकेय महादेव मंदिर पहुंचीं थीं. यहां उन्होंने भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए. पूजा पाठ करने के बाद वे मीडिया से मुखातिब हुईं. साध्वी ने कहा कि आज दुख भी बहुत हो रहा है कि हमारी सनातन संस्कृति की ऐसी दुर्दशा हुई है, लेकिन हर्ष भी बहुत हो रहा है, क्योंकि 46 साल बाद भगवान बजरंगबली और भोलेनाथ का मंदिर यहां मिला. 46 साल पहले दूसरे समुदाय के लोगों ने संभल को मिनी पाकिस्तान बना रखा था. हमारे हिन्दू परिवारों के साथ, हमारी सनातन संस्कृति के साथ अत्याचार किया गया.

साध्वी ने कहा कि मंदिर मिलने के बाद सनातन संस्कृति से जुड़े लोग खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. इसके लिए वह सीएम योगी आदित्यनाथ का बहुत बहुत धन्यवाद देती हैं. संभल में हरिहर मंदिर के सवाल पर कहा कि मंदिर को तोड़कर मस्जिद बनाई गई. कोर्ट का आदेश आने वाला है. इसके बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. दावा किया कि वहां भी हमारे साक्ष्य हैं. वहां भी हमारी संस्कृति विराजमान है, यह किसी से छिपा हुआ नहीं है. वहां भोलेनाथ का मंदिर है.

यह भी पढ़ें : संभल-बनारस के बाद अलीगढ़ में भी मिला प्राचीन मंदिर; मुस्लिम बाहुल्य इलाके में 49 साल से था बंद - ALIGARH SHIV MANDIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details