करनाल:हरियाणा में विधानसभा चुनाव के तहत अपनी सरकार बनवाने के लिए राष्ट्रीय नेताओं का दौरा जारी है. इसी कड़ी में आज करनाल में राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने जनसभा को संबोधित किया, और हरियाणा में कांग्रेस सरकार बनने का दावा किया. पायलट करनाल जिले के घरौंडा विधानसभा में वीरेंद्र राठौर के लिए जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा सरकार पर भी जमकर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि हरियाणा में भाजपा की गलत नीतियों के कारण प्रदेश की जनता पूरी तरह से दुखी हो चुकी है. प्रदेश के इस विधानसभा चुनाव में अब जनता बदलाव के मूड में है और चारों ओर कांग्रेस की लहर चल रही है. आने वाली 5 अक्टूबर को प्रदेश की जनता पूर्ण बहुमत से कांग्रेस की सरकार बनाएगी.
काले कानूनों से किसान भाजपा से नाराज : उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से प्रदेश में भाजपा झूठे नारे और जुमलों के बल पर सत्ता में आई थी, उन्होंने प्रदेश की जनता के हित में एक भी कार्य नहीं किया. वर्तमान सरकार ने प्रदेश के हर नागरिक को पोर्टल में उलझाकर रख दिया है. भाजपा ने किसानों के लिए तीन काले कानून बना दिए थे, जिस कारण प्रदेश का किसान पूरी तरह से भाजपा से नाराज दिखा.