सचिन पायलट बीजेपी पर बरसे, कहा-"चंद उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ माफ, तो गरीब महिलाओं को 1 लाख कैसे नहीं मिल सकता" - Lok Sabha Election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने मोदी सरकार और बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस के महालक्ष्मी योजना के सवालों पर बीजेपी को करारा जवाब दिया है. पायलट ने महंगाई, बेरोजगारी का मुद्दा उठाया और बीजेपी पर महतारी वंदन योजना के नाम पर ठगने का आरोप भी लगाया है. सचिन ने बीजेपी पर असल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकने का आरोप लगाया है.
रायपुर: रायपुर स्थित सप्रे शाला मैदान में सोमवार को कांग्रेस ने महिला सम्मेलन का आयोजन किया. इस सम्मेलन में काफी संख्या में महिलाएं शामिल हुईं. इस दौरान कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट भी मौजूद रहे. इस दौरान पायलट ने केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने केंद्र सरकार पर केवल वादा करने और लोगों का ध्यान भटकने का आरोप लगाया.
महालक्ष्मी योजना के सवालों पर दिया करारा जवाब : कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने मंच से कहा, "जो सरकार केंद्र में बैठी है, वह सिर्फ वादा करते हैं और ध्यान भटकने के लिए भाषण देते हैं. मुझे फक्र है कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं पर केंद्रित कर अपनी योजना बनाई है. कांग्रेस के गारंटी पर खड़गे और राहुल गांधी के साइन है. इसमें हमने वादा किया है कि गरीब परिवार की महिला को हम ₹100000 प्रति साल देंगे."
"जो लोग यह कहते हैं पैसा कहां से आएगा, वो चंद उद्योगपतियों का 16 लाख करोड़ माफ कर सकते हैं तो गरीब माता-बहनों के खाते में साल में ₹1 लाख कैसे नहीं आ सकता है. हमने रोजगार का कानून बनाया है. गरीब तबके को ताकत देने का काम हम लोगों ने किया. यह समय बदलाव का है." - सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी, छत्तीसगढ़
सचिन पायलट ने लगाया बदलाव का नारा : सचिन पायलट ने कहा, छत्तीसगढ़ में लोगों ने मन बनाया है कि बदलाव होगा. महंगाई आसमान छू रही है. केंद्र की सरकार ने कोई काम नहीं किया है. आप जब अपने क्षेत्र में 7 मई को वोट डालने जाएं तो महंगाई, बेरोजगारी को देखते हुए आप लोगों को अपने मत का सदुपयोग करना चाहिए."
"मंदिर, मस्जिद, मंगलसूत्र की बीजेपी के लोग बात कर रहे हैं. जबकि हम लोगों ने अपने घोषणा पत्र में रोजगार, युवा, किसान, महिला के लिए घोषणाएं की है. देश में बदलाव का माहौल है. भाजपा का जाना तय है." - सचिन पायलट, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी, छत्तीसगढ़
"भाजपा ने घर-घर में महंगाई लाया":रायपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी विकास उपाध्याय ने मंच से कहा, "कांग्रेस की विचारधारा महात्मा गांधी, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी, राहुल गांधी की विचारधारा है. राहुल गांधी न्याय यात्रा कर 10 गारंटी और 25 न्याय के साथ लड़ाई लड़ना चाहते हैं. कांग्रेस पार्टी की सरकार ने छत्तीसगढ़ में स्वामी विवेकानंद स्कूल खोला, बिजली बिल हाफ किया. देश में सबसे ज्यादा परेशान हमारी दीदी लोग होते हैं. घर का राशन, पानी, गैस यह सब की जिम्मेदारी महिलाओं की रहती है. कमाई कम और खर्चा ज्यादा है. भाजपा ने घर-घर में महंगाई लाया है.
"10 साल पहले भाजपा के नेता चुनाव लड़ने के लिए आए थे. चुनाव में बड़े-बड़े वादा किए, लेकिन भाजपा के सरकार ने धोखा देने का काम किया है. भाजपा ने महतारी वंदन योजना के तहत सबके घर में एक-एक 1000 देने के नाम पर महिलाओं के साथ धोखा किया है." - विकास उपाध्याय, कांग्रेस प्रत्याशी, रायपुर लोकसभा सीट
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण अंतर्गत 7 मई को छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग होनी है. इन सात लोकसभा क्षेत्रों में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, कोरबा, रायगढ़, जांजगीर चांपा और सरगुजा लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव का यह आखिरी चरण है. प्रदेश में आखिरी चरण की वोटिंग होनी है, इसलिए सभी राजनीतिक दलों ने इन 7 सीटों के लिए अपनी पूरा ताकत झोंक दी है. इससे पहले के दो चरणों में बस्तर, कांकेर, राजनांदगांव और महासमुंद लोकसभा क्षेत्रों में मतदान हो चुका है.