वाराणसी:अपने दो दिवसीय चुनावी दौरे पर विदेश मंत्री एस जयशंकर वाराणसी में मौजूद हैं. यहां पर उन्होंने सनबीम वरुणा में शिक्षाविदों और छात्र-छात्राओं से संवाद किया. इस दौरान उन्होंने बीते दस साल के मोदी सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि, 4 जून को देश में मोदी सरकार तीसरी बार आने जा रही है. आप फिर से देश में मोदी सरकार देखेंगे. हालांकि तीसरे टर्म में पाक अधिकृत कश्मीर को भारत में मिलाने की बात पर उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. इसके साथ ही जसशंकर ने कहा कि, पूरा देश पिछले 10 साल का रिकॉर्ड देखेगा. मोदी की गारंटी पर विश्वास करेगा और मोदी 3.O आप 4 जून को देखेंगे.
शिक्षा के साथ सशक्तीकरण: बेहतर कल के लिए शिक्षण थीम पर सनबीम वरुणा में आयोजित संवाद कार्यक्रम में एस जयशंकर ने हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने देश की आर्थिक, सामाजिक और अंतरराष्ट्रीय प्रगति को लेकर भी चर्चा की. इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में और औद्योगिक क्षेत्र में हुए और आगे होने वाले परिवर्तन के बारे में भी चर्चा की. कार्यक्रम के बाद उन्होंने मीडिया के सवालों का भी जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि हम 400 का आंकड़ा पार करेंगे.
जयशंकर ने कहा कि, पिछले 10 साल में पूरे विश्व में भारत की जो प्रतिष्ठा बढ़ी है उसे जनता जानती है कि, यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के कारण हुआ है. इसमें सच में देश की जनता के लिए भी गर्व का विषय है. यह भी हमारे लिए गर्व का विषय है कि हमारे बच्चे यूक्रेन में फंसे हों या दूसरे देशों से कोई दबाव हो या फिर सीमा में कोई चुनौती हो. आज मोदी सरकार देश के हित की पूरी सुरक्षा करती है.