शामली :एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौत की अफवाह फैला दी. आरोपी ने मुख्यमंत्री के फोटो को एडिट करते हुए उस पर माला चढ़ा दी. प्रकरण संज्ञान में आने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान कर ली गई है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बुधवार को एक पार्टी के व्हाट्सएप ग्रुप पर फेक संदेश प्रसारित किया गया. व्हाट्सअप पर इंस्टाग्राम प्रोफाइल से उठाई गई एक फोटो वायरल की गई, जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्र पर हार चढ़ाते हुए बताया कि गया कि रात के समय उनकी मृत्यु हो गई है. सोशल मीडिया पर माहौल खराब करने के उद्देश्य से साझा की गई इस तस्वीर के संबंध में स्थानीय लोगों ने पुलिस अधिकारियों को जानकारी दी.
पुलिस के बताया कि वायरल पोस्ट की जांच के बाद संज्ञान में आया कि गांव आल्दी निवासी प्रदीप कुमार गौतम ने मुख्यमंत्री को लेकर अफवाह फैलाई और फोटो वायरल की. सोशल मीडिया पर पोस्ट देखकर गुस्साए लोगों ने इस पर आपत्ति जताई और मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद कैराना कोतवाली में सब इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने जांच के बाद आरोपी के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है.