रुद्रपुर:बाजपुर थाना क्षेत्र में एक छात्रा अपनी ही शिक्षिका को दिल दे बैठी. जब शिक्षिका ने छात्रा से मना किया और एग्जाम में नंबर कम दिए तो इससे नाराज छात्रा ने शिक्षिका की इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर उसमें अश्लील फोटो अपलोड कर दी. घटना का तब खुलासा हुआ जब पीड़िता द्वारा पुलिस से मदद की गुहार लगाई. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल को कब्जे में लेते हुए अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है.
रुद्रपुर जनपद के एक इंटर कॉलेज में अजीबो गरीब मामला सामने आया है. जहां एक छात्रा द्वारा शिक्षिका की फर्जी आईडी बनाकर सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो अपलोड कर दी. जब इस बात की जानकारी शिक्षिका को लगी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसके बाद महिला द्वारा बाजपुर थाना पुलिस को तहरीर सौंपकर न्याय की गुहार लगाई. थाना पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पुलिस हैरान रह गई. पुलिस जांच में प्रकाश में आया की शिक्षिका की फर्जी आईडी बना कर अश्लील फोटो अपलोड करने वाली उन्हीं की एक छात्रा थी. पुलिस के मुताबिक बाजपुर थाना क्षेत्र के एक इंटर कॉलेज की शिक्षिका द्वारा पुलिस को तहरीर दी थी कि उसकी फर्जी आईडी बना कर उसमें अश्लील फोटो अपलोड की गई है.