रुद्रप्रयाग:आखिरकार रणधार-बधाणीताल से बक्सीर छेनागाड़ मोटर मार्ग डामरीकरण एवं अपग्रेडेशन का काम शुरू हो गया है. रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने मंगलवार को मार्ग के अपग्रेडेशन कार्य का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को बधाई दी. साथ ही संबंधित निर्माण इकाई से गुणवत्तायुक्त निर्माण कार्य समय से पूरा करने के भी निर्देश दिए.
दरअसल, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत जखोली विकास खंड के रणधार-बधाणीताल से बक्सीर छेनागाड़ मोटर मार्ग डामरीकरण/अपग्रेडेशन की लंबे समय से ग्रामीणों की ओर से मांग की जा रही थी. इसके लिए स्थानीय स्तर पर ग्रामीणों को कई बार आंदोलन के लिए भी बाध्य होना पड़ा था. करीब 2,377.07 लाख की लागत से 26.350 किमी मोटर मार्ग का डामरीकरण/अपग्रेडेशन का काम अगस्त 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
बक्सीर छेनागाड़ मोटर मार्ग अपग्रेडेशन का उद्घाटन (फोटो सोर्स- ETV Bharat) विधायक भरत सिंह चौधरी को पहनाया गया चांदी का मुकुट: वहीं, वासुदेव मंदिर समिति के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने विधायक भरत सिंह चौधरी को चांदी का मुकुट पहनाकर उनका स्वागत के साथ सम्मान किया. इस मौके पर विधायक भरत चौधरी ने कहा कि सरकार विकास के प्रति संकल्पित है. यही वजह है कि आज प्रदेश की सड़कें सुधर रही है. साथ ही हर कोने तक रोड पहुंच रही है.
विधायक भरत चौधरी बोले- गुणवत्ता के साथ समय से पूरा होगा काम: विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि क्षेत्रीय ग्रामीणों की जनभावनाओं के दृष्टिगत उक्त कार्य के लिए धन आवंटित किया गया है. इससे निश्चित रूप से स्थानीय ग्रामीण लाभान्वित होंगे. उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि सड़क डामरीकरण और अपग्रेडेशन का काम गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयानुसार पूरा कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-