उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुद्रप्रयाग: कुंड वैली ब्रिज पर 15 दिन के भीतर शुरू होगा ट्रैफिक, डीएम ने दिये निर्देश - RUDRAPRAYAG DM SAURABH GAHARWAR

डीएम सौरभ गहरवार ने किया राजमार्ग का स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को दिये सख्त निर्देश.

RUDRAPRAYAG DM SAURABH GAHARWAR
कुंड वैली ब्रिज पर 15 दिन के भीतर शुरू होगा ट्रैफिक (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 18 hours ago

रुद्रप्रयाग: डीएम सौरभ गहरवार ने मुख्य विकास अधिकारी व राष्ट्रीय राजमार्ग व लोनिवि के अधिकारियों के साथ रुद्रप्रयाग से कुंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग को नई सुरंग के पास ऊबड़-खाबड़ एवं क्षतिग्रस्त सड़क को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए. राष्ट्रीय राजमार्ग पर जगह-जगह पड़े मलबे को देखते हुए जिलाधिकारी ने रोष व्यक्त कर मलबे को सभी स्थानों से 15 दिन के भीतर हटवाने के निर्देश दिए.

डीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग में क्षतिग्रस्त पुस्तों पर एक माह के भीतर कार्य पूर्ण करने व जिन पुस्तों पर एक माह के भीतर कार्य पूर्ण नहीं किया जा सकता है उन्हें यात्रा शुरू होने से पूर्व ही अनिवार्य रूप से कार्य पूर्ण करने को कहा. उन्होंने सड़क किनारे पानी की निकासी के लिए बनी नालियों की साफ-सफाई दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए.

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन कुंड वैली ब्रिज का निरीक्षण करते हुए अधिशासी अभियंता को 15 दिन के भीतर 23 जनवरी तक निर्माण कार्य पूर्ण करते हुए वाहनों की आवाजाही के लिए शुरू करने के निर्देश दिए. अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग प्रेरणा जगूड़ी ने जिलाधिकारी को आश्वस्त करते हुए कहा 15 दिन के भीतर पुल का निर्माण कार्य करते हुए वाहनों की आवाजाही के लिए शुरू कर दिया जाएगा.

जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने लोनिवि ऊखीमठ की ओर से चुन्नी बैंड से विद्यापीठ तक निर्माणाधीन सड़क कार्य का भी निरीक्षण किया. उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि मनोज भट्ट को निर्देश दिए कि सड़क का जो भी निर्माण कार्य किया जाना है उसे हर हाल में माह अप्रैल तक पूर्ण किया जाये. इसमें किसी भी प्रकार से कोई शिथिलता एवं बिलंब नहीं किया जाए. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि यात्रा शुरू होने से पूर्व कार्य का पूर्ण होना अनिवार्य है, जिससे यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details