रुद्रप्रयाग: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सोमवार 8 जुलाई को हुई आतंकी हमले में उत्तराखंड के पांच जवान शहीद हुए है. इस पांच जवानों में से एक सूबेदार आनंद सिंह हैं, जो रुद्रप्रयाग जिले के कांडा भरदार के रहने वाले थे. सूबेदार आनंद सिंह रावत के शहीद होने की खबर मिलते ही उनके पैतृक गांव में मातम पसरा हुआ है. हर कोई खबर सुनते ही शहीद के गांव पहुंच रहा है. शहीद का परिवार वैसे देहरादून में रहता था, जबकि उसकी मां और बड़ा भाई गांव कांडा में रह रहे थे.
देश की शरहदों पर हम सबकी रक्षा करने गए रुद्रप्रयाग जनपद के 41 वर्षीय नायब सूबेदार आनंद सिंह रावत जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले में शहीद हो गए. शहीद आनंद सिंह 6 महीने पहले ही छुट्टी पर अपने परिवार के पास देहरादून आए थे. इसी बीच वे गांव भी गए थे.
आनंद सिंह रावत 22 गढ़वाल राइफल में तैनात थे. इन दिनों उनकी ड्यूटी जम्मू-कश्मीर में चल रही थी. जानकारी के मुताबिक आनंद सिंह रावत साल 2001 में सेना में भर्ती हुई थे. उनकी पत्नी 38 वर्षीय विजया रावत और दो बेटे 16 वर्षीय मनीष और13 वर्षीय अंशुल वर्तमान में देहरादून के मियांवाला शिवलोक कॉलोनी के पास रह रहे थे. जबकि शहीद की मां 70 वर्षीय मोली देवी और बड़ा भाई कुंदन सिंह रावत गांव कांडा में रह रहे थे.