चूरू. शहर के एक होटल मे संचालित ब्यूटी पार्लर में शनिवार को संदिग्ध अवस्था मे युवती की मौत मामले में मंगलवार को चूरू के बाजार पूर्णतया बंद रहे. इस दौरान सभी संगठनों की ओर से गढ़ चौराहे पर चक्का जाम कर प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
बता दें कि चूरू के होटल में संचालित ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली युवती का शव शनिवार रात को संदिग्ध अवस्था में मिला. सूचना पाकर मौके पर कोतवाली थाना पुलिस ने पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले साक्ष्य जुटाए और शव को राजकीय डीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था. वहीं, युवती के परिजनों ने हत्या करने का आरोप होटल संचालकों पर लगाया है. परिजनों ने बताया 24 वर्षीय युवती ब्यूटी पार्लर में काम करती थी और वह प्रतिदिन सात से आठ बजे के करीब घर आ जाती थी, लेकिन शनिवार को देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने युवती को फोन किया. फोन नहीं उठाने पर युवती के पिता पार्लर पहुंचे, जहां उसका शव मिला.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका : युवती के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए रविवार को ममला दर्ज करवाया था. परिजनों ने होटल स्टाफ के खिलाफ थाने मे रिपोर्ट दी, जिसके बाद पुलिस ने तीन जनों को राउंड अप किया है. समुदाय विशेष के युवकों पर हत्या का आरोप होने के चलते रविवार को मोर्चरी के आगे लोगों की भारी भीड़ जमा रही. इस दौरान वहां एमएलए हरलाल सहारण भी पहुंचे और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की थी.