राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

विहिप-बजरंग दल सहित अन्य संगठनों के आह्वान पर चूरू बंद, प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी - Churu Girl Death Case - CHURU GIRL DEATH CASE

Ruckus in Churu, संदिग्ध अवस्था मे युवती की मौत मामले में मंगलवार को चूरू के बाजार पूर्णतया बंद रहे. सनातन सुरक्षा फाउंडेशन, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल सहित अन्य संगठनों ने चूरू बंद बुलाया था. प्रदर्शनकारियों ने आरोपियों की गिरफ्तार की मांग की.

RUCKUS IN CHURU
RUCKUS IN CHURU

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 23, 2024, 5:35 PM IST

चूरू. शहर के एक होटल मे संचालित ब्यूटी पार्लर में शनिवार को संदिग्ध अवस्था मे युवती की मौत मामले में मंगलवार को चूरू के बाजार पूर्णतया बंद रहे. इस दौरान सभी संगठनों की ओर से गढ़ चौराहे पर चक्का जाम कर प्रदर्शन करते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की. प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

बता दें कि चूरू के होटल में संचालित ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली युवती का शव शनिवार रात को संदिग्ध अवस्था में मिला. सूचना पाकर मौके पर कोतवाली थाना पुलिस ने पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले साक्ष्य जुटाए और शव को राजकीय डीबी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया था. वहीं, युवती के परिजनों ने हत्या करने का आरोप होटल संचालकों पर लगाया है. परिजनों ने बताया 24 वर्षीय युवती ब्यूटी पार्लर में काम करती थी और वह प्रतिदिन सात से आठ बजे के करीब घर आ जाती थी, लेकिन शनिवार को देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने युवती को फोन किया. फोन नहीं उठाने पर युवती के पिता पार्लर पहुंचे, जहां उसका शव मिला.

पढ़ें :चूरू में संदिग्ध अवस्था में मिला युवती का शव, लोगों का हंगामा, यहां जानिए पूरा मामला - Ruckus In Churu

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका : युवती के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए रविवार को ममला दर्ज करवाया था. परिजनों ने होटल स्टाफ के खिलाफ थाने मे रिपोर्ट दी, जिसके बाद पुलिस ने तीन जनों को राउंड अप किया है. समुदाय विशेष के युवकों पर हत्या का आरोप होने के चलते रविवार को मोर्चरी के आगे लोगों की भारी भीड़ जमा रही. इस दौरान वहां एमएलए हरलाल सहारण भी पहुंचे और पुलिस से कड़ी कार्रवाई की मांग की थी.

सदमे आए पिता को हत्या का शक : सदमे में आए युवती के पिता ने कोतवाली पुलिस को रिपोर्ट दी और बताया कि होटल संचालक और होटल के स्टॉफ ने मिलकर या तो उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया है या फिर उसकी हत्या की है.

मोबाइल टूटने का कारण : परिवार के लोगों की मानें तो ब्यूटी पार्लर के होटल संचालकों की ओर से दिया गया मोबाइल युवती ने क्यों तोड़ा, इसका राज वे आज तक नहीं समझ पाए. परिजनों को इस संबंध में इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है.

बहादुर थी बेटी : युवती एमए तक पढ़ी थी और वह दो साल से पार्लर में काम कर रही थी. परिवारजनों का कहना था कि उनकी वह बहादुर बेटी थी. वह इतनी कायर नहीं थी कि खुदकुशी कर ले. घर की सबसे छोटी बेटी के साथ हुई घटना पर घर-परिवार में मातम पसर गया.

पुलिस निगरानी में पार्लर : उप पुलिस अधीक्षक ने बताया कि होटल में चल रहे महिला पार्लर को पुलिस ने अपनी निगरानी में ले लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details