उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में बवाल, शव रखकर जाम लगा रहे ग्रामीणों ने पुलिस पर किया पथराव, जवाब में लाठीचार्ज - UPROAR JAUNPUR

कई पुलिसकर्मी घायल और गाड़ियां भी टूटीं, विवेक यादव के अपहरण के बाद हत्या के मामले में परिजन ग्रामीणों के साथ कर रहे थे प्रदर्शन

सड़क जाम कर रहे लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज.
सड़क जाम कर रहे लोगों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज. (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 10, 2024, 3:48 PM IST

जौनपुरः बरसठी के जमुनीपुर मगरमु में रविवार की रात विनोद यादव को कुछ दबंगों ने अपहरण कर लिया था. वहीं, दो दिन बाद विनोद की हत्या कर भदोही के सुरियावा थाना क्षेत्र में फेंक दिया था. विनोद यादव के परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाए और अंतिम संस्कार के बहाने निगोह तिराहे पर लेकर पहुंचे. यहां अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर परिजन और ग्रामीण निगोह तिराहे पर पहुंचकर शव रखकर चक्का जाम कर दिया.

मौके पर क्षेत्राधिकारी मड़ियाहू विवेक सिंह, नेवढ़िया मीरगंज मड़ियाहू कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार, रामपुर थानाध्यक्ष मनोज पांडेय समेत भारी संख्या में थाने की फोर्स पहुंच गई. पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन जाम करने वाले लोग पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीण एवं परिजन गुरुवार की सुबह 9:00 बजे से चक्का जाम किए हुए हैं.

जौनपुर में पुलिस और ग्रामीणों हुई झड़प. (Video Credit; ETV Bharat)


करीब 11:00 पुलिस ने ग्रामीणों को चक्का जाम हटाने की बात कही लेकिन नहीं माने. इसके बाद पुलिस ने परिजनों को अलग कर ग्रामीणों के ऊपर हल्का बल प्रयोग किया. इसके बाद जाम लगा रहे ग्रामीण उग्र हो गए और जमकर पत्थरबाजी की. वहीं, पत्थरबाजी होते देख निगोह बाजार की दुकानों की शटर धड़ाधड़ बंद हो गई और बाजार में चारों तरफ सन्नाटा पसर गया. ग्रामीण नारेबाजी करते हुए इधर-उधर पुलिस के लाठी चार्ज की भय से छुपने लगे. परिजन भी सड़क पर शव को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर छुप गए.

समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण उग्र बने रहे और पत्थरबाजी पुलिस के ऊपर होती रही. वहीं, पुलिस भी बचाव में ग्रामीणों को दौड़ा-दौड़ा का हल्का बल प्रयोग भी करती रही. पत्थरबाजी में मडियाहू क्षेत्राधिकारी एवं एडिशनल एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह समेत कई पुलिस कर्मियों को चोटें आई हैं. पत्थरबाजी में पुलिस की कई गाड़ियां भी टूट गई हैं. फिलहाल बाजार पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है और शव को पुलिस अभिरक्षा में अंतिम संस्कार के लिए भेज दिया गया है.


एसपी डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने बताया कि विवेक यादव नामक एक युवक की दो दिन पूर्व कुछ लोगों द्वारा अपहरण के बाद हत्या हो गई थी. आज सुबह जब परिजन युवक का शव लेकर निगोह बाजार में चक्का जाम कर दिया. जब परिजनों व स्थानीय लोगो को हटाने का प्रयास किया तो कुछ अराजक तत्वों के द्वारा पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. आक्रोशित लोगों को तितर-बितर करने के लिए हल्का बल प्रयोग किया गया. इस मामले में जो भी दोषी होंगे खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-जौनपुर में सर्राफा व्यवसायी को बदमाशों ने मारी गोली, हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details