जौनपुरः बरसठी के जमुनीपुर मगरमु में रविवार की रात विनोद यादव को कुछ दबंगों ने अपहरण कर लिया था. वहीं, दो दिन बाद विनोद की हत्या कर भदोही के सुरियावा थाना क्षेत्र में फेंक दिया था. विनोद यादव के परिजन पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाए और अंतिम संस्कार के बहाने निगोह तिराहे पर लेकर पहुंचे. यहां अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर परिजन और ग्रामीण निगोह तिराहे पर पहुंचकर शव रखकर चक्का जाम कर दिया.
मौके पर क्षेत्राधिकारी मड़ियाहू विवेक सिंह, नेवढ़िया मीरगंज मड़ियाहू कोतवाली प्रभारी अनिल कुमार, रामपुर थानाध्यक्ष मनोज पांडेय समेत भारी संख्या में थाने की फोर्स पहुंच गई. पुलिस अधिकारियों ने लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन जाम करने वाले लोग पुलिस अधीक्षक को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीण एवं परिजन गुरुवार की सुबह 9:00 बजे से चक्का जाम किए हुए हैं.
करीब 11:00 पुलिस ने ग्रामीणों को चक्का जाम हटाने की बात कही लेकिन नहीं माने. इसके बाद पुलिस ने परिजनों को अलग कर ग्रामीणों के ऊपर हल्का बल प्रयोग किया. इसके बाद जाम लगा रहे ग्रामीण उग्र हो गए और जमकर पत्थरबाजी की. वहीं, पत्थरबाजी होते देख निगोह बाजार की दुकानों की शटर धड़ाधड़ बंद हो गई और बाजार में चारों तरफ सन्नाटा पसर गया. ग्रामीण नारेबाजी करते हुए इधर-उधर पुलिस के लाठी चार्ज की भय से छुपने लगे. परिजन भी सड़क पर शव को छोड़कर सुरक्षित स्थान पर छुप गए.